ETV Bharat / city

राकेश अस्थाना ने लिया दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज, बालाजी श्रीवास्तव पर सस्पेंस

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 3:16 PM IST

IPS ऑफिसर राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज ले लिया है. हालांकि 30 जून को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालने वाले बालाजी श्रीवास्तव पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

rakesh asthana takes charge
राकेश अस्थाना ने लिया पुलिस कमिश्नर का चार्ज

नई दिल्ली: 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज ले लिया. उन्होंने दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला. वहीं फिलहाल बालाजी श्रीवास्तव को लेकर अभी सस्पेन्स बना हुआ है. उन्हें कमिश्नर का चार्ज बीते 30 जून को दिया गया था. वह दिल्ली पुलिस में रहेंगे या कहीं और उन्हें पोस्टिंग मिलेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है.


जानकारी के अनुसार, बीते 30 जून को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद 1988 बैच के आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज दिया गया था. हालांकि उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर घोषित नहीं किया गया था. मंगलवार को गृह मंत्रालय से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना के नाम पर मुहर लगा दी गई. इसके बाद बुधवार दोपहर उन्होंने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कमिश्नर का चार्ज ले लिया. राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह इससे पूर्व बीएसएफ डीजी थे और एनसीबी डीजी का भी चार्ज संभाल रहे थे.

राकेश अस्थाना ने लिया दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कमिश्नर बने 1984 बैच के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना



पुलिस सूत्रों के अनुसार, आगामी 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी. इससे चार दिन पहले उनके दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. फिलहाल केंद्र सरकार ने उन्हें एक साल का एक्सटेंशन दिया है. वह जुलाई 2022 तक दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बने रहेंगे. वहीं बालाजी श्रीवास्तव की अगली पोस्टिंग को लेकर अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.