ETV Bharat / city

कॉमेडियन राजू की हालत स्थिर, डॉक्टर बचपन के सॉन्ग और आवाजें सुना रहे हैं

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:36 PM IST

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं. वह अभी तक बेहोश हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उन्हें जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. उनके फैंस लगातार सलामती की दुआ मांग रहे हैं. इस बीच डॉक्टर्स ने आश्वासन दिया है कि कॉमेडियन ठीक हो जाएंगे.

राजू
राजू

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने आश्वासन दिया है कि वह ठीक हो जाएंगे. हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है (Raju Srivastava Health Update). राजू दिल्ली के एम्स अस्पताल में बीते 15 दिनों से जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह अब भी बेहोश हैं और वेंटिलेटर पर हैं. उनके प्रशंसक, दोस्त और सहयोगी लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, राजू की हालत में थोड़ा सा सुधार दिख रहा है. उनका हाथ पैर थोड़ा हिल रहा है. इसके बाद कहा जा रहा है कि वह कुछ दिनों बाद ठीक हो सकते हैं. अभी कोमा में हैं. न्यूरो फिजियोथैरेपी की जा रही है. उन्हें बचपन के सॉन्ग और आवाजें सुनाई जा रही हैं ताकि उन्हें कुछ याद आ सके, जिससे उनके हाथ और पैरों में मूवमेंट्स आए. डॉक्टर का कहना है कि अभी उनके हाथ पैर में तो मूवमेंट हैं, लेकिन दिमाग काम नहीं कर रहा है. लगातार डॉक्टरों की टीम लगी हुई है.

राजू श्रीवास्तव के साथ परिवार के सदस्य हॉस्पिटल में हैं. उनका यही कहना है कि 'हालत स्थिर है, लेकिन अभी भी बेहोश हैं और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं. याद दिला दें कि पिछले सप्ताह उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने की अफवाहों के बीच उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा था कि उनके पति 'एक योद्धा (फाइटर) हैं और वह हम सबके बीच वापसी करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः दिल की बीमारी के लगातार बढ़ते मामले, कम उम्र में कई बड़ी हस्तियां भी Heart Attack की चपेट में

शिखा ने मीडिया और राजू के फैन्स से कहा था कि विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं. बता दें, 58 साल के राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था (Raju Shrivastav heart attack), जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह अभी तक बेहोश हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.