ETV Bharat / city

राजौरी गार्डन पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:12 PM IST

राजौरी गार्डन पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कुछ दिनों में लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. उस गाड़ी को मेवात में जाकर बेचते थे, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक आरोपी बुराड़ी का बीसी और प्रोक्लेमद ऑफेंडर भी है, जो पिछले एक 3 साल से फरार था.

Rajouri Garden Police arrested two vicious auto lifters
राजौरी गार्डन पुलिस

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस इलाके में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजोरी गार्डन थाने के कांस्टेबल प्रदीप को एक जानकारी मिली, जिसमें एक प्रोक्लेमद ऑफेंडर के आने की बात कही गई थी, इसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. जहां बाइक से दो युवक आते दिखे और जब पुलिस ने रोका तो उसमें से एक ने अपना नाम केतन कुमार बताया और दूसरे ने मनीष शर्मा बताया.

पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो यह पता चला कि मनीष बुराड़ी इलाके का प्रोक्लेमद ऑफेंडर भी है. साथ ही वह पिछले 11 साल से बुराड़ी का बीसी है, जब पुलिस ने इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो इनके पास से जो बाइक बरामद हुई. वह भी राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की निकली.

वहीं दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इन्होंने सीमापुरी विवेक विहार सीलमपुर शाहदरा झील मलका गंज रूप नगर, आजाद मार्केट, लक्ष्मी नगर, रोहिणी और राजौरी गार्डन इलाके से कार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि यह चोरी की गाड़ियों को मेवात में जा कर भेज देते थे.

एक आरोपी पर 33 मामले दर्ज

पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि यह गाड़ियों को नसीम ,तौसीफ, खुर्शीद को गाड़ियां बेचते थे. 11 हजार में वैगनआर 17 हजार और इको 30 से 40 हजार होती थी. पूछताछ के दौरान इन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि गाड़ी जोड़ने के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल करते थे. खासतौर पर उन गाड़ियों को निशाना बनाते थे, जो थोड़ी पुरानी होती थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष शर्मा, जिसकी उम्र 35 साल है और उस पर अलग-अलग लगभग 33 आपराधिक मामले दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.