ETV Bharat / city

राजेंद्र नगर उपचुनाव में राजेश भाटिया बने बीजेपी के उम्मीदवार, आप नेता दुर्गेश पाठक को देंगे टक्कर

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 2:30 PM IST

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने राजेंद्र नगर विधानसभा के राजेश भाटिया के नाम की घोषणा की है.

Rajendra Nagar by election
Rajendra Nagar by election

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए राजेश भाटिया को मैदान में उतारा है. राजेश भाटिया की बात करें तो वह साल 2012 से लेकर 2017 तक पार्षद भी रह चुके हैं. राजेश भाटिया राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर से जुड़े हुए नेता हैं और उनकी जनता के बीच में अच्छी पकड़ है. ऐसे में राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी राजेश भाटिया और आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के बीच दिलचस्प मुकाबला होने का अनुमान जताया जा रहा है.

राजधानी दिल्ली के अंदर राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी के द्वारा दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में उतारे जाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है. वहीं अब बीजेपी के उम्मीदवार का नाम भी सामने आ गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा इस बार राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने अपने क्षेत्रीय नेता राजेश भाटिया को चुनावी दंगल में उताराने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि राजेश भाटिया की राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच में अच्छी पकड़ है. साथ ही वह साल 2012 से लेकर 2017 तक राजेंद्र नगर से ही पार्षद भी रह चुके हैं. राजेश भाटिया मनोज तिवारी के काफी करीबी लोगों में से एक हैं. साथ ही मनोज तिवारी के अध्यक्ष पद के कार्यकाल के दौरान दिल्ली बीजेपी में भी कई अहम पदों पर रहने के साथ जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं.

Rajendra Nagar by election
राजेंद्र नगर उपचुनाव में राजेश भाटिया बने बीजेपी के उम्मीदवार
Rajendra Nagar by election
राजेंद्र नगर उपचुनाव में राजेश भाटिया बने बीजेपी के उम्मीदवार

राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरदार आरपी सिंह दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष राजन तिवारी राजेंद्र नगर से बीजेपी के क्षेत्रीय नेता सोनल सिन्हा और छैल बिहारी गोस्वामी समेत राजेश भाटिया का नाम शुरू से सामने आ रहा था. जिसमें अब राजेश भाटिया ने बाजी मार ली है और उन्हें बीजेपी ने दुर्गेश पाठक के सामने विधानसभा उपचुनाव के दंगल में उतारा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.