ETV Bharat / city

राजपार्क थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:55 PM IST

rajapark police arrested accused delhi
शातिर चोर गिरफ्तार

राज पार्क (Raja park) थाने के अंतर्गत आने वाले मंगोलपुरी (Mangolpuri) के टी ब्लॉक में 13 मई को चोरी हुई थी. आरोपी घर से सोना, नकदी और एक कैमरा चोरी करके फरार हो गए थे. मामला दर्ज़ करके राजपार्क थाना पुलिस ने चोरी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (delhi) की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अंतर्गत आनेवाले राजपार्क थाने (Raja park) क्षेत्र में बैखोफ अपराधियों (criminals) पर अंकुश लगाने में निरंतर सफलता हासिल कर रही है. इसका जीता जागता उदाहरण राज पार्क थाने में आए दिन देखने को मिल रहा है.

राजपार्क थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:- Unlock Delhi: लौटने लगे मजदूर, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हो रही टेस्टिंग

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल राज पार्क (Raja park) थाने के अंतर्गत आने वाले मंगोलपुरी (Mangolpuri) के टी ब्लॉक में 13 मई को चोरी हुई थी. आरोपी घर से सोना, नकदी और एक कैमरा चोरी करके फरार हो गए थे. मामला दर्ज़ करके राज पार्क थाना पुलिस ने चोरी में शामिल एक आरोपी दीपक को 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था.

फरार आरोपी गुप्त सूचना पर गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान उसने अपने दूसरे साथी जय शंकर के नाम का खुलासा किया था जो फरार चल रहा था मामले की आगे की जांच कर रही पुलिस टीम को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर दूसरे आरोपी (acussed) जय शंकर को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

दो मामलो में वांछित था आरोपी

उसके पास से चोरी हुआ कैमरा बरामद (police camera recovered) किया गया और इसके अलावा, उसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन भी मिले है. आरोपी राज पार्क थाने में दर्ज़ दो मामलो में वांछित था जिसकी गिरफ़्तारी से राज पार्क थाना पुलिस ने दोनों मामलो को सुलझाने में सफलता हासिक की है. आरोपियों से लगातार और गहन पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.