ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राजा रवि वर्मा चित्रकार समारोह

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 1:26 PM IST

संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से राजा रवि वर्मा की 174वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय के आदर्श सभागार में राजा रवि वर्मा चित्रकार सम्मान समारोह “चित्रांजलि” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी मुख्य अतिथि रहे.

raja-ravi-varma-painter-festival-celebrated-at-delhi-police-headquarters
raja-ravi-varma-painter-festival-celebrated-at-delhi-police-headquarters

नई दिल्ली : संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से राजा रवि वर्मा की 174वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय के आदर्श सभागार में राजा रवि वर्मा चित्रकार सम्मान समारोह “चित्रांजलि” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी मुख्य अतिथि रहे. त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शिरकत की.



केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस अवसर पर कई कलाकारों को कला में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है. राजा रवि वर्मा की पेंटिंग श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राजा रवि वर्मा चित्रकार समारोह

उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, रविंद्र नाथ टैगोर, भगवान बिरसा मुंडा व गुरू तेग बहादुर जैसी महान हस्तियों की जयंती पर ऐसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. युवा और भावी पीढ़ियों के बीच और भारतीय इतिहास संस्कृति के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राजा रवि वर्मा चित्रकार समारोह
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राजा रवि वर्मा चित्रकार समारोह

इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि राजा रवि वर्मा भारतीय कला के इतिहास के महानतम चित्रकारों में से एक थे. उनकी याद में कलाकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय और दिल्ली पुलिस की ओर से एक बड़ी पहल है. इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को बधाई दी.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राजा रवि वर्मा चित्रकार समारोह
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राजा रवि वर्मा चित्रकार समारोह

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि आज राजा रवि वर्मा की पेंटिंग भारत के विशाल इतिहास और विविध संस्कृति को दर्शाती है. जो सभी के लिए एक प्रेरणा है. दिल्ली पुलिस आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राजा रवि वर्मा चित्रकार समारोह
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राजा रवि वर्मा चित्रकार समारोह

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिला सुरक्षा, मादक पदार्थों की लत और मानव तस्करी के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जो पुलिस का एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहलू है. समारोह के दौरान कई प्रसिद्ध कलाकारों और स्कूली छात्राओं को सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.