ETV Bharat / city

Western Disturbance ने बदला मौसम, दिल्ली में होगी बारिश

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:42 AM IST

मौसम विभाग ने उत्तरी भारत के मौसम में बदलाव की घोषणा की है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि Western Disturbance की वजह से उत्तर भारत में बारिश होगी. राजधानी दिल्ली के भी विभिन्न इलाकों में बारिश होगी.

rain forecast in delhi
rain forecast in delhi

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में काफी सुधार देखा जा रहा है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD weather forecast) द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में मंगलवार सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफ़दरजंग के क्षेत्र में 10.2,पालम 13.8, लोधी रोड 9.7 और रिज के क्षेत्र में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है, जो सामान्य से लगभग दो डिग्री अधिक है. वहीं आज मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बरसात की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अचानक मौसम में बदलाव देखा जाएगा और उत्तरी भारत में बरसात होगी.

ये भी पढ़ें- #DelhiPollutionUpdate: 'मध्यम' श्रेणी में दिल्ली का प्रदूषण स्तर, AQI 144


जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तापमान में बदलाव का असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है, जिसके चलते दिल्ली NCR के विभिन्न इलाकों में बरसात की संभावना इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने जताई है. राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी आज सामान्य के मुकाबले लगभग दो डिग्री अधिक मौसम विभाग ने जारी किया है. साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आज राजधानी दिल्ली में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.