ETV Bharat / city

6 फरवरी से लापता राहुल का शव मिला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 3:39 PM IST

दिल्ली के गोयला डेयरी इलाके में 6 फरवरी से लापता बेटे का शव मिला है. शव मिलने पर पिरवार में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

rahul-body-found-missing-since-february-six-police-accused-of-negligence
rahul-body-found-missing-since-february-six-police-accused-of-negligence

नई दिल्ली : दिल्ली के गोयला डेयरी इलाके में 6 फरवरी से लापता बेटे का शव मिला है. बेटे का शव मिलने पर पिरवार में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

कई दिनों से लापता बेटे की लाश बिजली घर के पास मिलने पर रविवार को इलाके के लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

6 फरवरी से लापता राहुल का शव मिला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप



मृतक के पिता सुभाष का कहना है कि उनका बेटा 6 फरवरी को बाल्मीकि कॉलोनी गोयला डेयरी से गायब हो गया था. सेक्टर 19 के एक बिजली ऑफिस जैसे छोटा से घर के पास उसकी लाश मिली. शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में भारी रोष देखने को मिला. लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.

rahul-body-found-missing-since-february-six-police-accused-of-negligence
6 फरवरी से लापता राहुल का शव मिला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ये भी पढ़ें : नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मृतक राहुल के पिता ने कहा कि पुलिस लापरवाही न बरतती तो उनका बेटा ज़िंदा होता. परिजनों के आरोप से पुलिस सकते में है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की संदिग्ध मौत को लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

rahul-body-found-missing-since-february-six-police-accused-of-negligence
6 फरवरी से लापता राहुल का शव मिला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.