ETV Bharat / city

सरकार की नीयत में खोट, PM चाहें तो 5 मिनट में सुलझ सकता है मसला: राघव चड्ढा

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:13 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 11:45 AM IST

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच की बेनतीजा रही बातचीत पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री चाहें तक यह मसला 5 मिनट में सुलझ सकता है.

Raghav Chadha said PM wants issue can be resolved in 5 minutes on farmers Protest
राघव चड्ढा

नई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में करीब साढ़े 7 घण्टे तक चली किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच की वार्ता बेनतीजा रही. यह किसानों के साथ सरकार की बातचीत का चौथा चरण था, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. इस पूरे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

PM चाहें तो 5 मिनट में सुलझ सकते है मसला: राघव चड्ढा
'केंद्र की नीयत में खोट'

बातचीत खत्म होने के बाद विज्ञान भवन के पास ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीयत में खोट है. राघव चड्ढा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार के कई मंत्री और कई ब्यूरोक्रेट्स 8 घण्टे की बातचीत में भी किसानों की समस्या और मांगों को नहीं समझ सके, इसका मतलब है कि केंद्र सरकार की नीयत में ही खोट है.


'वापस लिए जाएं कानून'

राघव चड्ढा ने कहा कि आश्वासन तो प्रधानमंत्री ने संसद में भी दिया था, लेकिन फिर भी किसान सड़क पर हैं और ये अब भी आश्वासन ही दे रहे हैं. राघव ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे तो 5 मिनट में इस मसले का समाधान निकाल सकते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील भी की कि किसानों की मांग के अनुसार, तीनों कानून वापस लिए जाएं.

Last Updated : Dec 4, 2020, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.