AAP का निशाना- 'बिजली सब्सिडी खत्म करना भाजपा का पहला चुनावी वादा है'

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 10:50 PM IST

चुनाव से ठीक पहले दिल्ली में बिजली फिर सियासी मुद्दा बनती जा रही है. भाजपा सांसद विजय गोयल के एक इंटरव्यू में दिए जवाब का हवाला देते हुए राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि भाजपा का पहला चुनावी वादा सामने आ गया है, जिसमें वो दिल्ली से बिजली सब्सिडी खत्म करना चाहती है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए 'आप' प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद केजरीवाल सरकार ने कई अभूतपूर्व काम किए हैं, लेकिन उसमें सबसे प्रमुख बिजली है. बिजली को लेकर हमारी सरकार ने तीन काम किए हैं, पहला यह कि हर साल बढ़ने वाले बिजली बिल पर रोक लगाया गया. दूसरा काम यह हुआ कि बिजली के बिल में 50 फीसदी की छूट दी गई, और तीसरा काम पावर कट को रोककर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराया गया.

AAP का BJP पर निशाना

'हमारी उपलब्धि से भाजपा बेचैन'
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि हमारी इस उपलब्धि से भारतीय जनता पार्टी परेशान है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जनता का जो प्यार मिल रहा है, उससे भाजपा बेचैन है और इसी को लेकर भाजपा ने आगामी चुनाव के मद्देनजर यह घोषणा कर डाली है.


विजय गोयल द्वारा एक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू का हवाला देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए विजय गोयल जो राज्यसभा सांसद हैं, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और हाल में जिनकी मोदी जी ने भी तारीफ की, उन्होंने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो बिजली सब्सिडी खत्म कर देंगे.

raghav chadha remarks on vijay goel over free electricity scheme in delhi
'आप' प्रवक्ता राघव चड्ढा


'दिल्ली में बिजली 200 यूनिट तक फ्री है'
राघव ने कहा कि जिस सब्सिडी का लाभ दिल्ली के 20 लाख उपभोक्ता उठा रहे हैं, उसे ये खत्म करने की बात कर रहे हैं और यह बात किसी छोटे-मोटे नेता ने नहीं, बल्कि भाजपा के बड़े चेहरे ने की है, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी भी पसंद करते हैं.


विभिन्न भाजपा शासित राज्यों में बिजली की कीमतों का हवाला देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में बिजली 200 यूनिट तक फ्री है और 400 यूनिट तक के लिए मात्र 1075 रुपये देने पड़ते हैं, जो पूरे देश भर में सबसे कम है.


इसे लेकर जनता का जो प्यार और समर्थन हमें मिल रहा है, भाजपा इससे घबराकर सब्सिडी स्कीम खत्म करना चाहती है और इनके इस फैसले से स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से इन्हें बुरी तरह रिजेक्ट करेगी.

Intro:चुनाव से ऐन पहले दिल्ली में बिजली फिर सियासी मुद्दा बनती जा रही है. भाजपा सांसद विजय गोयल के एक इंटरव्यू में दिए जवाब का हवाला देते हुए राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि भाजपा का पहला चुनावी वादा सामने आ गया है, जिसमें वो दिल्ली से बिजली सब्सिडी खत्म करना चाहती है.


Body:नई दिल्ली: पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद केजरीवाल सरकार ने कई अभूतपूर्व काम किए हैं, लेकिन उसमें सबसे प्रमुख है, बिजली. बिजली को लेकर हमारी सरकार ने तीन काम किए हैं, पहला यह कि हर साल बढ़ने वाले बिजली बिल पर रोक लगाया गया. दूसरा काम यह हुआ कि बिजली के बिल में 50 फ़ीसदी की छूट दी गई, और तीसरा काम पावर कट को रोककर 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराया गया.

राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि हमारी इस उपलब्धि से भारतीय जनता पार्टी परेशान है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जनता का जो प्यार मिल रहा है, उसे भाजपा बेचैन है और इसी को लेकर भाजपा ने आगामी चुनाव के मद्देनजर यह घोषणा कर डाली है. विजय गोयल द्वारा एक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू का हवाला देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए विजय गोयल जो राज्यसभा सांसद हैं, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और हाल में जिनकी मोदी जी ने भी तारीफ की, उन्होंने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो बिजली सब्सिडी खत्म कर देंगे.

राघव ने कहा कि जिस सब्सिडी का लाभ दिल्ली के 20 लाख उपभोक्ता उठा रहे हैं, उसे ये खत्म करने की बात कर रहे हैं और यह बात किसी छोटे-मोटे नेता ने नहीं, बल्कि भाजपा के बड़े चेहरे ने की है, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी भी पसंद करते हैं.




Conclusion:विभिन्न भाजपा शासित राज्यों में बिजली की कीमतों का हवाला देते हुए राघव चड्ढा ने कहा दिल्ली में बिजली 200 यूनिट तक फ्री है और 400 यूनिट तक के लिए मात्र 1075 रुपए देने पड़ते हैं, जो पूरे देश भर में सबसे कम है. इसे लेकर जनता का जो प्यार और समर्थन हमें मिल रहा है, भाजपा इससे घबराकर सब्सिडी स्कीम खत्म करना चाहती है और इनके इस फैसले से स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से इन्हें बुरी तरह रिजेक्ट करेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.