ETV Bharat / city

बुराड़ी में RAF ने किया पैदल मार्च, आप विधायक के साथ फोर्स ने दिया अमन व भाईचारे का संदेश

author img

By

Published : May 18, 2022, 4:49 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी में RAF यानी रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने स्थानीय विधायक के साथ पदयात्रा किया. इस पैद मार्च में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की गई. विधायक संजीव झा और RAF के अफसर ने लोगों को शांति और सद्भाव का संदेश दिया.

RAF did a foot march in Burari along with AAP MLA force gave message of peace and brotherhood
RAF did a foot march in Burari along with AAP MLA force gave message of peace and brotherhood

नई दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी में RAF यानी रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने स्थानीय विधायक के साथ पदयात्रा किया. इस पैद मार्च में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की गई. विधायक संजीव झा और RAF के अफसर ने लोगों को शांति और सद्भाव का संदेश दिया.


आप विधायक संजीव झा के कार्यालय से शुरू हुई पदयात्रा बुराड़ी पुलिस स्टेशन तक गई. इस यात्रा का नाम सौहार्द यात्रा रखा गया था. सौहार्द यात्रा में RAF के अधिकारी, दिल्ली पुलिस के जवान और विधायक संजीव झा के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे.

बुराड़ी में RAF ने किया पैदल मार्च, आप विधायक के साथ फोर्स ने दिया अमन व भाईचारे का संदेश

इस सद्भावना यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ शिरकत की. लोगों ने RAF के जवानों का स्वागत भी किया. जवानों को अपने बीच में पाकर लोग बेहद खुश नजर आए.

बुराड़ी में RAF ने किया पैदल मार्च, आप विधायक के साथ फोर्स ने दिया अमन व भाईचारे का संदेश
बुराड़ी में RAF ने किया पैदल मार्च, आप विधायक के साथ फोर्स ने दिया अमन व भाईचारे का संदेश

अधिकारियों का कहना है कि इस तरीके के मार्च दिल्ली में समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर किए जाएंगे. इससे फोर्स और पब्लिक के बीच तालमेल बना रहेगा. साथ ही लोगों में भाईचारा बनने के साथ ही जागरूकता भी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.