ETV Bharat / city

कैदी की मौत के बाद रात में तिहाड़ जेल के बाहर हंगामा

author img

By

Published : May 15, 2021, 10:30 AM IST

तिहाड़ जेल में कैदियों के झगड़े में हुई कैदी की मौत के बाद तिहाड़ जेल के बाहर हंगामा खड़ा हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

protest out side tihar jail after prisoner death
तिहाड़ जेल के बाहर हंगामा

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल नम्बर दो में कैदियों के बीच हुए झगड़े में श्रीकांत नाम के कैदी की मौत के बाद बीती रात परिजनों ने जेल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया.

तिहाड़ जेल के बाहर हंगामा

परिजनों का हंगामा कुछ देर तक चला. हालांकि उसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया. बता दें कि मृतक श्रीकांत उर्फ अप्पू पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे. मिली जानकारी के अनुसार, 2015 में उसे तिहाड़ लाया गया था.

ये भी पढ़ें: जानिये क्यों जेल से चार हजार कैदी हो रहे हैं रिहा

15 मई को थी जमानत

बता दें कि 15 मई को कैदी श्रीकांत की जमानत होनी थी, लेकिन इसी बीच तिहाड़ जेल के बैरक नंबर दो में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें श्रीकांत घायल हो गया. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.