ETV Bharat / city

चोरी की वारदात को लेकर किन्नर समुदाय का थाने के बाहर प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 2:32 PM IST

दिल्ली में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. किन्नर के घर चोरी की वारदात से नाराज किन्नर समुदाय ने महिंद्रा पार्क थाने के बाहर धरना दिया.

किन्नर समुदाय का थाने के बाहर प्रदर्शन
किन्नर समुदाय का थाने के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं और इसको लेकर कानून-व्यवस्था भी लचर दिखाई दे रही है. चोरी की एक ऐसी वारदात जहांगीरपुरी इलाके के J ब्लॉक से सामने आई जहां चोरों ने एक घर के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. जिस घर में बदमाशों ने चोरी की वह इलाके के एक किन्नर का घर है.

नाराज किन्नरों ने महेंद्र पार्क थाने के बाहर एकजुट होकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. किन्नर समुदाय का कहना है कि आज तक उनके घरों में चोरी नहीं हुई, लेकिन अब चोरों के हौसले बुलंद हैं उन लोगों के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. पीड़ित किन्ररों ने आरोप लगाया कि उनका नुकसान हुआ लेकिन पुलिस द्वारा उन्हीं को डराया और धमकाया जा रहा है. उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. यही वजह है कि महिंद्रा पार्क थाने के बाहर इन लोगों ने प्रदर्शन किया. इन लोगों ने मांग की कि पुलिस को अपनी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करनी चाहिए.

किन्नर समुदाय का थाने के बाहर प्रदर्शन

किन्नरों के गुस्से को देखते हुए पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और आखिरकार कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें: लक्ष्मी नगर: सीसीटीवी की मदद से किन्नर के घर हुई चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.