ETV Bharat / city

दिल्ली में जारी है नई आबकारी नीति का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:53 PM IST

प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते लोग

दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सड़कों पर उतरकर लोग केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में जब से केजरीवाल सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की है, तभी से आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि तक इसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने जब दिल्ली के निगम पार्षदों से बातचीत की तो, केजरीवाल सरकार पर बरसते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली को नशे में डूबा देना चाहती है. इसलिए वो ऐसी "विनाशकारी" आबकारी नीति लेकर आई है.

एक तरफ तो वो पंजाब को नशामुक्त बनाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी नई शराब नीति की वजह से ठेकों पर एक पर एक फ्री और महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत डिस्काउंट जैसे स्कीम का लालच दे कर लोगों को नशे की दुनिया मे धकेल रहे हैं.

प्रदर्शन करते लोग

इसे भी पढ़ें: देवली में शराब ठेके का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उन्होंने कहा कि इससे अपराध बढ़ेगा, लोग अपनी मेहनत की कमाई नशे में उड़ाएंगे. इसलिए जल्द से जल्द इस शराब नीति को रद्द करना चाहिए, नहीं तो जिस रफ्तार से शराब के ठेके खुल रहे हैं, हर तरफ शराब और नशे में धुत लोग नजर आएंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.