ETV Bharat / city

नजफगढ़-कैंट-द्वारका में चीन पर बरसी AAP, सड़कों पर उतर कर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:10 PM IST

गलवान घाटी पर भारत के 20 सैनिक शहीद होने के बाद जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. राजनीतिक पार्टियां भी चीन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में नजफगढ़, दिल्ली कैंट और द्वारका में चीन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया.

protest against china at najafgarh delhi cantt dwarka by aam aadmi party
नजफगढ़-कैंट-द्वारका में चीन पर बरसी AAP

नई दिल्ली: चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज चीन के खिलाफ पूरी दिल्ली में आक्रोश प्रदर्शन किया. नजफगढ़ में भी कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इसके साथ ही उन्होंने भारत में बिकने वाले चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार करने की भी अपील की है.

नजफगढ़ पर प्रदर्शन

वीरेंद्र कातियान बोले- मैं भी पूर्व सैनिक

इसी तरह दिल्ली कैंट विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कादियान ने कार्यकर्ताओं के मिलकर सदर बाजार से क्रांति चौक तक पैदल यात्रा निकाला और चीन के समान का बहिष्कार किया. उन्होंने शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की. विधायक ने ईटीवी भारत से कहा कि वो भी वायुसेना में रहे हैं. मैं पूर्व सैनिक हूं. चीन ने धोखे से हमारे सैनिकों पर हमला किया. देश की जनता गुस्से में है. देश के हर वर्ग का व्यक्ति शहीदों का बदला लेना चाहता है. मोदी सरकार कोई बड़ा सख्त कदम उठाए. आज देश का युवा और महिलाएं भी अपने सैनिकों के साथ खड़ी हैं. इसके अलावा AAP नेत्री पूनम लोहिया ने कहा कि हम चीन के सामान का बहिष्कार करते हैं. चीन दोस्त नहीं हो सकता उसने हमेशा भारत को धोखा दिया है. इस विरोध प्रदर्शन में रतनलाल, सोनू प्रजापति, संजय, कुलदीप राणा, प्रदीप राठी सहित अन्य मौजूद रहे.

दिल्ली कैंट पर प्रदर्शन

द्वारका विधायक बोले- 1962 का भारत नहीं

द्वारका सागरपुर में भी आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. चीन के खिलाफ इस आक्रोश प्रदर्शन में चीन में निर्मित एलसीडी भी तोड़े गए. विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि चीन ने धोखे से हमारे सैनिकों पर हमला किया है. देश की जनता गुस्से में है. जनता 20 जवानों की शहादत का बदला लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कोई बड़ा कदम उठाए. यह 1962 वाला भारत नहीं है 2020 का भारत है. द्वारका विधानसभा के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार को बड़ा एक्शन लेना चाहिए. इस विरोध प्रदर्शन में कृष्ण कुमार सिंह, अमित ठाकुर, अंजली गहलोत, गीता शर्मा,रणजीत गोस्वामी,लाल सिंह,मुन्ना शर्मा, चेतन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.

द्वारका विधायक का प्रदर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.