ETV Bharat / city

वेस्ट टू आर्ट प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पारित, पीपीपी के तर्ज पर शुरू किया जाएगा प्रोजेक्ट

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:10 PM IST

आगामी निगम चुनाव से पूर्व नॉर्थ एमसीडी ने वेस्ट टू आर्ट प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पारित कर दिया है. यह प्रोजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तर्ज पर शुरू किया जाएगा.

Breaking News

नई दिल्ली: निगम चुनाव से पूर्व नॉर्थ एमसीडी ने वेस्ट टू आर्ट प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पारित कर दिया है. प्रस्ताव में पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी भी दी गई है, जिसमें प्रोजेक्ट की डेड लाइन, रिवेन्यू, निगम के शेयर और टेंडर की तारीख भी दी गई है. बता दें कि नॉर्थ एमसीडी की खराब वित्तीय स्थिति के चलते इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मॉडल के तहत तैयार किया जाएगा, जिसके चलते निगन सिर्फ जमीन मुहैया कराएगी बाकी सारी जिम्मेदारी इवेट कंपनी की होगी.

बता दें कि नॉर्थ एमसीडी की वर्तमान स्थिति आर्थिक बदहाली में है. निगम के उपर 4 हजार सात सौ करोड़ का फिजिकल डेफिस्ट है. ऐसे में निगम का यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा था. इसके चलते निगम ने पूरे प्रोजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तर्ज पर शुरू करने की बात रखी गई है. बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने भी कहा था कि अगर यह प्रोजेक्ट नगर निगम स्वयं करती तो इससे निगम को बड़े स्तर पर ना सिर्फ राजस्व की प्राप्ति होती, बल्कि निगम को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में भी सहायता मिलती, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए इसे पीपीपी मॉडल से शुरू किया जा रहा है.

वेस्ट टू आर्ट प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पारित

गौरतलब है कि यह पूरा प्रोजेक्ट एसडीएमसी द्वारा बनाए गए वेस्ट टू वंडर और भारत दर्शन पार्क की थीम पर आधारित होगा. इस पार्क को करोल बाग स्थित अजमल खान पार्क में बनाया जाएगा, वहीं प्रोजेक्ट का निर्माण करीब 9 एकड़ के क्षेत्र में किया जाएगा. इस बीच निगम द्वारा पारित इस प्रोजेक्ट को आगामी निगम चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. कहां जा रहा है कि भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी इस मुद्दे को लेकर जनता से चुनाव को लेकर वोट मांगेगी.

बता दें कि इस पार्क में घूमने आने वाले लोगों के लिए टिकट भी लगाई जाएगी, इससे हुए रेवेन्यू की प्राप्ति में निगम का भी शेयर शामिल होगा. नॉर्थएमसीडी के नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी का कहना है कि रिवेन्यू को लेकर अभी इस पूरे प्रोजेक्ट पर फाइनल डिस्कशन किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.