प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूरी दिल्ली में कार्यक्रम, कहीं हवन तो कहीं 71 किलो का केक काटेगी भाजपा

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 10:44 PM IST

Programs across Delhi on the birthday of Prime Minister
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूरी दिल्ली में कार्यक्रम ()

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी पूरी दिल्ली में कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमें भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे.

नई दिल्ली : पूरे देश में कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिनकी शुरुआत कल सुबह से ही हो जाएगी. बता दें कि कल सुबह सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक प्रदर्शनी रखी गई है, जहां भाजपा के राष्ट्रीय स्तर से लेकर दिल्ली प्रदेश तक के हर बड़े नेता से लेकर छोटे तक पहुंचेंगे, जिसके बाद रक्तदान शिविर का भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में युवा मोर्चे के द्वारा आयोजन किया गया है. कल भाजपा के दिल्ली प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं. कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह तकरीबन 8:30 बजे से हो जाएगी.

जिसमें सबसे पहला कार्यक्रम शाहदरा में है, जहां बच्चों के बीच में भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह चॉकलेट टॉफी वितरण करेंगे. वहीं 10 बजे चांदनी चौक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी सम्मिलित होंगे. जिसके बाद करोल बाग के क्षेत्र में 71 वृद्ध महिलाओं को वस्त्र और फल वितरण किए जाएंगे. स्थानीय नेता सुभाष सचदेवा की अध्यक्षता में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थन भी सम्मिलित होंगे.

वहीं कल राजधानी दिल्ली में जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस के अवसर पर हवन के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सफाई कर्मचारी यूनियन की 71 महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ फल और हवन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जबकि नजफगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों का सम्मान किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के नेता विनोद सहरावत भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगा मामले में पड़ोसी को फंसाने की साजिश में खुद फंसा षडयंत्रकारी

कल देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिन है और इसे दिल्ली भाजपा बड़े स्तर पर मनाने जा रही है ऐसे में राजधानी दिल्ली में जगह-जगह रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए हैं. दक्षिण दिल्ली के क्षेत्र में भाजपा के द्वारा नेत्रहीन व्यक्तियों को अंग वस्त्र देने के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है. वहीं महरौली में ऑटो चालको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें भाजपा के दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी मुख्य अतिथि होंगे.

ये भी पढ़ें- BSF की मदद से आबाद हो पाया दंगा पीड़ित जवान मोहम्मद अनीस का घर

कल बाहरी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों का सम्मान करने के साथ उन्हें अंग वस्त्र और दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण भी वितरित किए जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हंसराज हंस जो सांसद हैं, वह मौजूद रहेंगे. मयूर विहार के क्षेत्र में झुग्गियों की में रहने वाली छोटी बालिकाओं के द्वारा 71 के काटे जाएंगे.

श्रीनिवासपुरी के एसडीएमसी के प्राइमरी स्कूल में कल एक टेबलेट फ़ोन वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है. जहां प्रदेश अध्यक्ष खुद जरूरतमंद बच्चों में टेबलेट वितरण करेंगे. शाम 4:30 बजे करोल बाग में 28 फुट केक सेरेमनी के कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. यह पूरा कार्यक्रम कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में किया जाएगा. कल शाम तकरीबन 5 बजे आदेश गुप्ता बैजयंत जय पांडा और पवन शर्मा जैसे भाजपा बड़े नेता कुष्ट रोगियों को अंग वस्त्र भेंट करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.