ETV Bharat / city

दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों की बढ़ाई चिंता, सुनिए मॉर्निंग वॉक करने वालों का दर्द

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 8:55 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण ही प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण ही प्रदूषण

राजधानी में दिवाली पर पटाखे फोड़ने के बाद से यहां की आबोहवा में जहर घुल गया है. प्रदूषण का स्तर अपने सीमा पर है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी उनको हो रही है, जो सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से बाहर निकलते हैं.

नई दिल्ली: वैसे तो दिल्ली के तीन दुश्मन हैं पहला प्रदूषण, दूसरा पराली और तीसरा पटाखा. अब पटाखा का तो समय चला गया, लेकिन उससे होने वाले प्रदूषण ने लोगों का जिना दुभर कर दिया है. दिवाली के बाद से लगातार दिल्ली का दम घुट रहा है. प्रदूषण का स्तर लगातार लाल निशान पर बना हुआ है.

दिल्ली की ये जहरीली हवा खासतौर पर उन लोगों को परेशान कर रही है, जो सुबह-सुबह पार्कों में ताजी हवा लेने के मकसद से आते हैं. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 10 स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले पार्क में घूमने वाले लोगों की संख्या कम दिखी. साथ ही इन लोगों में प्रदूषण को लेकर डर भी साफ देखने को मिला. अधिकतर लोगों ने यही कहा कि वह सुबहृ-सुबह पार्कों में ताजी हवा लेने के लिए आते हैं, लेकिन इन दिनों उन्हें प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में प्रदूषण ही प्रदूषण

इसे भी पढ़े: दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, बच्चे और बुजुर्गों को घर में ऐसे रखें सुरक्षित

पार्क में घूमने वाले अधिकतर लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए इसे लोगों के लिए खतरनाक बताया. लगभग एक सप्ताह से दिल्ली की आबोहवा दिल्लीवासियों को परेशान कर रही है. खासतौर पर ये हवा बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है. सरकार के द्वारा इसके लिए काफी प्रयास भी किए जा रहे है, लेकिन कहीं ना कहीं ये प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.