ETV Bharat / city

शिक्षक दिवस: जनकपुरी स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों के लिए सुनाई प्रार्थना

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:33 PM IST

शिक्षक दिवस के अवसर पर B1 जनकपुरी स्कूल की प्रिंसिपल सुरिंद्र कौर जरंगल ने बच्चों के लिए एक प्रार्थना गाया और उसे इन दिनों चल रहे ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से और व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया.

Principal of Janakpuri school Sing poem on teachers day
शिक्षक दिवस: जनकपुरी स्कूल की प्रिंसिपल ने सुनाई प्रार्थना

नई दिल्ली: आज शिक्षक दिवस है और आमतौर पर इस दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चों को शिक्षक के सम्मान और महत्व को समझने में आसानी हो. इस बार कोरोना की वजह से शिक्षक दिवस पर अलग-अलग तरह से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

प्रिंसिपल ने सुनाई प्रार्थना

शिक्षक दिवस पर प्रिंसिपल की पहल

पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर एस राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परंपरा का उद्देश्य सभी शिक्षकों को सम्मान देने की एक खास कोशिश होती है. जिससे शिक्षक और छात्र के रिश्ते को मजबूती मिलती है. कोरोना वायरस के कारण इस कोशिश में जहां ऑनलाइन क्लासेस हो रही हैं, वहीं शिक्षक छात्रों तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसे ही एक कोशिश जनकपुरी के B1 जनकपुरी स्कूल की प्रिंसिपल सुरिंद्र कौर जरंगल कर रही हैं. उन्होंने खासतौर पर एक प्रार्थना बच्चों के लिए गाया और उसे इन दिनों चल रहे ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से और व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने सही मायने में स्कूल के विकास के लिए गुरू-शिष्य के रिश्तों को कविता के जरिए बहुत महत्वपूर्ण बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.