ETV Bharat / city

Presidential Election 2022: वोटिंग समाप्त, इन दो विधायकों ने नहीं डाला वोट

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:53 PM IST

delhi update news
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म

देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई. मतदान की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक चली. आम आदमी पार्टी के मुस्तफाबाद से विधायक हाजी युनूस और मंत्री सत्येंद्र जैन वोट नहीं डाल सके हैं.

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. मतदान की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक चली. वहीं दिल्ली के 70 विधायकों में से 68 विधायकों ने वोट डाला है. आम आदमी पार्टी के मुस्तफाबाद से विधायक हाजी युनूस हज यात्रा पर गए हुए हैं, जबकि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं, इस कारण ये दोनों वोट नहीं डाल सके है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बनाए गए मतदान केंद्र में सबसे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वोट डाला था. इसके अलावा दोपहर 12 बजे के आसपास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान किया था. सुबह के करीब 11 बजे तक बीजेपी के सभी विधायकों ने अपने मत कर प्रयोग कर लिया था. एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है. 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.