ETV Bharat / city

हेरिटेज पार्क में मिनी मुगल गार्डन, स्वादिष्ट खाने के साथ उठा सकेंगे शॉपिंग का लुत्फ

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 10:47 PM IST

20 मार्च को दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी राजधानी दिल्ली की जनता को हेरिटेज पार्क का तोहफा देने जा रही है. इसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम पांच बजे करेंगे. इसके बाद इस पार्क को आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

delhi news
मिनी मुगल गार्डन

नई दिल्ली : दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी ने अपने बहु-प्रत्याशित ड्रीम प्रोजेक्ट हेरिटेज पार्क के फेज वन के काम को पूरा कर दिया है. इसका उद्घाटन 20 मार्च को शाम पांच बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. पार्क में जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह का इंतजाम किया गया है. पार्क में घूमने आने वाले लोगों के लिए न्यूनतम टिकट भी लगाई जाएगी. साथ ही इस पार्क में आने वाले लोग चांदनी चौक की स्वादिष्ट खाने का जायका चखने के साथ हैंडीक्राफ्ट की शॉपिंग भी कर सकेंगे. हेरिटेज पार्क में ओपन एयर थिएटर, बैठने के लिए जगह, सेल्फी प्वाइंट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एलईडी लाइट, शौचालय समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

चांदनी चौक के क्षेत्र में लाल किला और जामा मस्जिद के बीचों-बीच स्थित इस पार्क को बेहद खूबसूरत तरीके से मिनी मुगल गार्डन की तर्ज पर सजाया गया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है साथ ही पूरे पार्क में मॉडर्न टेक्नोलॉजी की सहायता से एलईडी लाइटिंग की गई है, जो शाम के समय हेरिटेज पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. पार्क में घूमने आने वाले लोगों के लिए सामान्य टिकट नॉर्थ एमसीडी के द्वारा लगाई जाएगी, जिसकी कीमत 10 या 20 रुपये हो सकती है. इससे पार्क को मेंटेन किया जा सके. इस हेरिटेज पार्क में खोमचा स्टोल्स के साथ कुछ हैंडीक्राफ्ट की दुकानों की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि चांदनी चौक घूमने आने वाले लोग यहां के स्वादिष्ट खाने का जायका चखने के साथ शॉपिंग भी कर सकें.

जानें हेरिटेज पार्क की विशेषताएं

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अपने सांसद फंड से नॉर्थ एमसीडी को फंड जारी करके इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विजय गोयल ने बताया कि बीते पांच साल में नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी सरकार का हेरिटेज पार्क का यह प्रोजेक्ट सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है, जो सीधे जनता से सरोकार रखता है. इस पार्क की खूबसूरती है कि यहां पर आपको एक ही जगह पर चांदनी चौक का स्वादिष्ट खाने का जायका न सिर्फ चखने को मिलेगा बल्कि पार्क में आने वाले लोग हैंडीक्राफ्ट की शॉपिंग भी कर सकेंगे. हेरीटेज पार्क में न सिर्फ रेगुलर एक्टिविटीज के तहत एग्जिबिशन आयोजित की जाएंगी, बल्कि स्टेज शो जो नुक्कड़ नाटक भी करवाए जाएंगे ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. पूरे हेरीटेज पार्क को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाकर चांदनी चौक की गंगा जमुनी तहजीब को संजो कर रखने का प्रयास किया गया है.

delhi news
हेरिटेज पार्क में मिनी मुगल गार्डन

ये भी पढ़ें : दिल्ली वालों को मिलेगा हेरिटेज पार्क, लाल किले के साथ बढ़ेगी जामा मस्जिद की खूबसूरती

विजय गोयल ने बताया कि चांदनी चौक में हेरिटेज पार्क के फर्स्ट फेज को पूरा करना काफी चैलेंजिंग था. क्योंकि नॉर्थ एमसीडी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही थी और दिल्ली सरकार के द्वारा इस पूरे प्रोजेक्ट के मद्देनजर किसी प्रकार का कोई फंड नहीं जारी किया गया. इसके बाद मैंने खुद अपने सांसद फंड से निगम को आर्थिक सहायता देकर प्रोजेक्ट को शुरू करवाया और मेरे साथ कुछ अन्य सांसदों ने भी इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के मद्देनजर अपने सांसद फंड से निगम को आर्थिक सहायता दी.

हेरिटेज पार्क के फेस टू प्रोजेक्ट में चांदनी चौक की पूरी झलकी को दर्शाया जाएगा. जहां न सिर्फ बड़ी संख्या में स्टोल्स उपलब्ध होंगे बल्कि लोगों को काफी कुछ देखने को भी मिलेगा. जिस तरह से राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन काफी मशहूर है उसी तरह आने वाले दिनों में चांदनी चौक के क्षेत्र में स्थित चरती लाल गोयल हेरीटेज पार्क भी फेमस होगा और यह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.