ETV Bharat / city

उत्तर रेलवे: नए टाइम टेबल को लेकर तैयारी शुरू, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 7:03 PM IST

हर साल नए सिरे से लागू होने वाले भारतीय रेल के टाइम टेबल का समय नजदीक आ गया है. आगामी 1 जुलाई को इस साल गाड़ियों की समय-सारिणी, विस्तार, ठहराव और फ्रीक्वेंसी संबंधी अहम फैसले लिए जाने हैं. यूं तो ये सभी 18 जोन के लिए लागू होगा, लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में चलने वाली गाड़ियों के लिए उत्तर रेलवे में होने वाले बदलाव महत्वपूर्ण हैं.

preprations for new time table in northern railways in delhi
नए टाइम टेबल को लेकर तैयारी शुरू

नई दिल्ली: हर साल नए सिरे से लागू होने वाले भारतीय रेल के टाइम टेबल का समय नजदीक आ गया है. आगामी 1 जुलाई को इस साल गाड़ियों की समय-सारिणी, विस्तार, ठहराव, और फ्रीक्वेंसी संबंधी अहम फैसले लिए जाने हैं. यूं तो ये सभी 18 जोन के लिए लागू होगा, लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में चलने वाली गाड़ियों के लिए उत्तर रेलवे में होने वाले बदलाव महत्वपूर्ण हैं.

नए टाइम टेबल को लेकर तैयारी शुरू

छोटे-छोटे बदलावों को मंजूरी

साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते 1 जुलाई को टाइम टेबल नहीं आया था. मौजूदा स्थिति में भी इसे टाला जा सकता है. हालांकि इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक, IRTTC यानी इंडियन रेलवे टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस की बैठक में उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने इस संबंध में गाड़ियों की पूरी प्लानिंग रख दी है. अप्रैल महीने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में अन्य सभी जोनों के अधिकारी भी शामिल थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में रखे गए एजेंडे को छोटे-छोटे बदलावों के साथ मंजूरी दी जा सकती है.

मेमू में होगी 159 पैसेंजर गाड़ियों की बदली!

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा समय में उत्तर रेलवे में अधिकतर ट्रैक इलेक्ट्रीफाइड हैं. लिहाजा, जो गाड़ियां अब भी डीजल से चल रही है, उन्हें इलेक्ट्रिक में बदला जाना है. इस संबंध में कुल 159 गाड़ियों की सूची तैयार की गई है, जिन्हें मेमू में बदला जाना है और इसके लिए कुल 53 रेक की ज़रूरत होगी. इसके बाद न सिर्फ उक्त गाड़ियों की स्पीड बढ़ सकेगी, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी एक अच्छा कदम साबित होगा.

गाड़ियों के विस्तार का प्रस्ताव!

उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने अपने प्रस्ताव में यहां कई गाड़ियों का विस्तार करने की बात कही है. इसमें गाड़ी संख्या 14163/64 संगम एक्सप्रेस का अंबाला तक विस्तार करने की प्लानिंग है. यह गाड़ी अभी इलाहाबाद से मेरठ तक चलती है. गाड़ी संख्या 15955/56 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस को भी जोधपुर तक बढ़ाया जा सकता है. इसी तरह दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली मेमू गाड़ी को जींद तक, 12462/61 जोधपुर दिल्ली एक्सप्रेस को मेरठ तक, 12915/16 अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाड़ी को मेरठ तक बढ़ाया जा सकता है. इतना ही नहीं सूची में गाड़ी संख्या 14854/14864/14866-14853/14863/14865, 11071/72, 19167/168, 22969/70 जैसी कई गाड़ियों के विस्तार की बात कही गई है.

समय-सारिणी में अंतर

हाल ही में रेलवे ने अपनी कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया था. इन सभी गाड़ियों के सही समय को नए टाइम टेबल में शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि इसमें कुछ नई गाड़ियों के समय पर भी विचार हो रहा है. गाड़ी संख्या 19019 देहरादून एक्सप्रेस पलवल से 1 बजकर 40 मिनट पर पास होती है. अधिकारियों ने इसे 2 बजकर 10 मिनट कर देने का प्रस्ताव दिया है. यानी गाड़ी के समय में बदलाव किया जाएगा. इसके पीछे लाइन खाली नहीं होने के चलते समय पर असर होने को वजह बताया गया है. गाड़ी संख्या 22181/82 जबलपुर हजरत निजामुद्दीन जबलपुर सुपरफास्ट गाड़ी के समय को तय समय से पहले कर दोपहर 12:15 कर देने की बात कही गई है. इसके अलावा, 12121/22 और 12823/24 को भी निज़ामुद्दीन से दोपहर 1:40 पर शुरू करने की प्लानिंग है.

नई गाड़ियों की शुरुआत

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारतीय रेल ने पहली लहर की तरह रेल परिचालन बंद नहीं किया था. अब जबकि मामले लगातार कम हो रहे हैं तब रेलवे कुछ नई गाड़ियों का अनाउंसमेंट कर सकती है. नए टाइम टेबल के लिए हुई बैठक में ऑपरेशन और प्लानिंग विभाग के अधिकारियों में इस संबंध में लंबी बातचीत हुई. पहले चलने वाली गाड़ियों को क्रमबद्ध तरीके से शुरू करने के अलावा यहां लखनऊ से योगनगरी ऋषिकेश के लिए नई गाड़ी शुरू करने की प्लानिंग है.

जारी है बैठकों का दौर

मौजूदा समय में 1 जुलाई से होने वाले बदलावों को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह अलग-अलग जोन के बीच सामंजस्य और यात्रियों की सहूलियत सुनिश्चित करते हैं. हालांकि, लगातार हो रही बैठकों में इनके ऊपर कुछ नए फैसले भी लिए जा रहे हैं. उधर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार कहते हैं कि अभी 1 जुलाई को आने वाले टाइम टेबल के लिए कोई निश्चित बात नहीं कही जा सकती. वो कहते हैं कि यहां पूरी स्थिति कोरोना पर निर्भर करती है. ये सही है कि प्लानिंग हर चीज़ की होती है लेकिन कब-क्या होगा इसके लिए कुछ भी कमिट करना ठीक नहीं.

Last Updated : Jun 5, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.