ETV Bharat / city

MCD चुनाव की तैयारीः भाजपा ने रिपोर्ट जारी कर गिनाई उपलब्धियां, केंद्र के नेताओं ने दिया जीत का मंत्र

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 7:47 PM IST

निगम चुनाव से पहले दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक हुई. वरिष्ठ भाजपा नेता विनय सहस्त्रबुद्धि और दुष्यंत गौतम ने बैठक का नेतृत्व किया. आज की बैठक केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ दिल्ली के चार सांसद और सभी विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने दिल्ली प्रदेश के नेताओं को निगम चुनाव से पहले आवश्यक सुझाव देने के साथ जीत का मंत्र भी दिया.

भाजपा
भाजपा

नई दिल्ली: निगम चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार काे काम और उपलब्धियों को लेकर बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करके पीपीसीआर (पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर) द्वारा बनाई गई रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में तीनों निगमो में बीजेपी की सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई. यह भी बताया गया कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में दिल्ली के विकास के लिए क्या क्या काम किए. पीपीआरसी की रिपोर्ट में शिक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में निगमों में बीजेपी के कामों के साथ उपलब्धियों को गिनाया गया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बीजेपी के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से किस तरह से निगम द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को सीधे जनता तक सरल तरीके लेकर जाया गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धि ने कहा कि पीपीआरसी की स्थापना आज से 10 साल पहले भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सहायता से चलने लगा है. पीपीआरसी की रिपोर्ट समय-समय पर पेश की जाती रही है ताकि बताया जा सके कि मेनिफेस्टो में घोषित की गई योजनाओं पर कितना क्रियान्वयन हो सका है. उसी कड़ी में आज पीपीआरसी की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है. जिसमें बताया गया है कि निगम में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान राजधानी दिल्ली के विकास कार्यों को लेकर किन किन कामों को किया गया है.

भाजपा ने रिपोर्ट जारी कर गिनाई उपलब्धियां

दिल्ली में शासित अरविंद केजरीवाल की सरकार के द्वारा नगर निगमों को सहयोग ना किए जाने के बावजूद दिल्ली की तीनों नगर निगमों ने अपने अपने क्षेत्र में ना सिर्फ उत्कृष्ट कार्य करके दिखाएं हैं बल्कि जनता तक सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से पहुंचाने का काम किया है. प्रधानमंत्री के द्वारा पॉलिटिक्स और परफॉर्मेंस की चर्चा की जाती है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में परफॉर्मेंस और पब्लिसिटी की सरकार है. निगम में शासित बीजेपी की सरकार का उद्देश्य पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का है.

इसे भी पढ़ेंः निगम चुनाव से पहले सामने आई लिस्ट, BJP समेत अन्य दलों के 18 पार्षदों की उम्मीदों पर फिरा पानी

पीपीआरसी द्वारा दिल्ली में तीनों नगर निगमों के कामकाज को लेकर बनाई गई रिपोर्ट को पेश किए जाने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर में वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धि, दुष्यंत गौतम, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, हंसराज हंस और सभी आठ विधायकों के साथ नगर निगम में बीजेपी के नेताओं के साथ एक हाई लेवल बैठक भी हुई. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर ना सिर्फ गहन चर्चा हुई बल्कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि निगम में रहते हुए बीजेपी की सरकार के द्वारा जो काम किए गए हैं उसे जनता तक कैसे ले जाया कर रखी जाए. साथ ही वरिष्ठ नेताओं के द्वारा निगम चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर दिल्ली प्रदेश की टीम को कुछ आवश्यक सुझाव दिए जाने के साथ जीत का मंत्र भी दिया गया.

भाजपा ने रिपोर्ट जारी कर गिनाई उपलब्धियां
भाजपा ने रिपोर्ट जारी कर गिनाई उपलब्धियां
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव में जीत का मूल मंत्र हमेशा हमारा काम रहा है. इसलिए बीजेपी चुनाव में अपने काम पर वोट मांगती है ना कि विज्ञापन पर. अखबारों में पूरे पेज का बड़ा-बड़ा विज्ञापन देखकर अपना चेहरा जरूर चमकाया जा सकता है लेकिन लोगों का दिल जीतने के लिए जमीन पर काम करना पड़ता है. तीनों निगमो में बीजेपी की ने काम किया और हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता काम के आधार पर वोट करेगी. तीनों निगमों ने बेहतर काम किया है लेकिन अगर दिल्ली सरकार सहयोग करती तो और अच्छा काम हो सकता था.इसे भी पढ़ेंः कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में MCD चुनाव से पहले विकास याेजनाओं का उद्धघाटन


दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि काम परफॉर्मेंस और निगम चुनाव में जीत के बाद जनता ने जो जिम्मेदारी दी थी उसे भली-भांति तरीके से निभाना इसे तीनों निगमों में शासित बीजेपी की सरकार ने किया भी है. बीजेपी की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान निगमों के स्कूलों की ना सिर्फ स्थिति बेहतर की है बल्कि इज ऑफ डूइंग के तहत राजधानी में व्यापार को भी आसान बनाया है. पार्कों को हरा-भरा बनाने के साथ स्कूलों के अंदर स्मार्ट क्लासेस खोली है. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निगम में अच्छा काम करा है. आदेश गुप्ता से निगम चुनावों की चुनौती को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए चुनाव भी महत्वपूर्ण है लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जनता की सेवा करना और इस बार के चुनाव में बीजेपी अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की सूची को लेकर हर एक घर तक जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.