ETV Bharat / city

प्रशांत विहार में गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान चाेरी करने वाला गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:58 PM IST

प्रशांत विहार पुलिस काे सूचना मिली की सफेद रंग की स्कूटी पर एक बदमाश इलाके में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही ट्रैप लगाया. जापानी पार्क के पास उसे रुकने का इशारा किया. वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत ही पीछा कर उसे धर दबोचा. पूछताछ करने पर पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा अपराधिक वारदातों को सुलझाने का दावा किया है (Prashant Vihar police arrested three miscreants).

तीन गिरफ्तार
तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली: प्रशांत विहार पुलिस ने गाड़ियों के शीशे काे तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान की चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशाें को गिरफ्तार किया है (Prashant Vihar police arrested three miscreants). पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने, चांदी और हीरे के जेवरात समेत 4 कारें, लैपटॉप, मोबाइल, चार लाख नकद बरामद किया है. बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये आंकी गयी है.

रोहिणी के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान लोनी निवासी नंद किशोर, बरेली पीलीभीत निवासी नवदेश गुप्ता और प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 32 आपराधिक वारदाताें काे सुलझाने का दावा किया है. डीसीपी के अनुसार बीती 26 अगस्त को रोहिणी सेक्टर 10 में क्राउन प्लाजा होटल के पास पार्क की गई एक कार से शीशा तोड़कर उसमें रखे बैग चोरी करने की सूचना पुलिस को मिली.

तीन गिरफ्तार
तीन गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः विकासपुरी में रोड रेज, कार सवार पुलिसवाले काे बाइक सवार युवक ने पीटा

जिसके बाद प्रशांत बिहार एसीपी आरती शर्मा की देखरेख में प्रशांत विहार एसएचओ राजीव वत्स को जांच का जिम्मा सौंपा गया. टीम में तैनात एसआई अजीत ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. टेक्निकल सर्विलेंस के साथ-साथ लोकल इनपुट की भी मदद ली गई. आखिरकार पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ जानकारी हासिल हुई. तुरंत एसीपी प्रशांत विहार आरती शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ प्रशांत विहार राजीव वत्स के नेतृत्व में एसआई अजीत सिंह आदि की टीम गठित की गई. सूचना देने वाले ने बताया था कि आरोपी सफेद रंग की स्कूटी पर इलाके में घूम रहा है.

इसे भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक बरामद

जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही ट्रैप लगाया और जब आरोपी को जापानी पार्क के पास देखा और उसे रुकने का इशारा किया. वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत ही पीछा कर उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर शीशे को काटने वाला एक औजार भी बरामद हुआ. आरोपी की पहचान नन्दकिशोर उर्फ सुनील निवासी गाज़ियाबाद उत्तरप्रदेश उत्तरप्रदेश उम्र 48 के तौर पर हुई. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 26 अगस्त को कार से जो चोरी की गई थी उसे भी इसी ने अंजाम दिया था.

बरामद सामान.
बरामद सामान.

पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियो के नाम का खुलासा करते हुए चोरी का सामान लोनी स्थित घर से बरामद करवा दिया. पुलिस ने नवदेश गुप्ता उर्फ पोट्टी व प्रमोद ठाकुर उर्फ ठाकुर को गाजियाबाद और नवदेष गुप्ता को बरेली से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि 3 दर्जन से ज्यादा अपराधिक वारदातों को सुलझाने का भी दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.