ETV Bharat / city

करावल नगर: कूड़ेदान में पड़ी PPE किट, स्थानीय जनता को सता रहा कोरोना का डर

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 3:46 PM IST

PPE kit lying in dustbin of Karawal Nagar Assembly
कूड़ेदान में पड़ी पीपीई किट

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच करावल नगर विधानसभा के वार्ड 271 के कूड़ेदान में पड़ी पीपीई किट स्थानीय जनता के लिए कोरोना का खतरा बढ़ा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही साफ सफाई को लेकर भी सरकार काफी सतर्क है. लेकिन धरातल पर यह प्रयास कितने सार्थक साबित हो रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 271 में साफ नजर आ रहा है, जहां पीपीई किट कूड़े के ढेर में पड़ी हैं.

कूड़ेदान में पड़ी पीपीई किट

'पीपीई किट के लिए कौन जिम्मेदार'

इन पीपीई किटों का इस तरह कूड़ेदान में पड़ा होना आखिर किसकी लापरवाह का नतीजा है. बता दें कि मेडिकल से संबंधित कूड़े का निस्तारण के लिए सरकार अस्पतालों में अलग से व्यवस्था करती है. लेकिन सामान्य कूड़े के ढेर में पड़ी ये पीपीई किट के लिए कौन जिम्मेदार है और यह पीपीई किट आखिर इस कूड़े के ढेर में कैसे आई, इसकी भी जांच होनी चाहिए.

निगम नहीं उठा रही अपनी जिम्मेदारी

इन पीपीई किट से स्थानीय जनता के लिए कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा और साथ ही कूड़े के ढेरों में कूड़ा बीनने वाले लोगों में भी कोरोना का खतरा बढ़ सकता है. वहीं अगर सफाई व्यवस्था की बात करें, तो वार्ड 271 के निगम के कूड़ेदान में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और कूड़ेदान के बाहर मेन सड़क पर भी कूड़े के ढेर काफी दूर तक लगे हुए हैं. यह कूड़े के लगे ढेर सफाई व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हैं, आखिर निगम की क्या जिम्मेदारी है. निगम लगातार सफाई व्यवस्था को लेकर जागरूक अभियान चला रहा है, लेकिन निगम के कर्मचारी सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं उठा रहे हैं. जिसके चलते क्षेत्र की जनता बीमारियों के साए में जीने के लिए मजबूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.