ETV Bharat / city

दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता

author img

By

Published : May 17, 2021, 12:20 PM IST

दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि लोगों को उस सड़क से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

poor condition of delhi haryana main road
दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता

नई दिल्ली: यूं तो दिल्ली के कई इलाकों की सड़कें बदहाल हैं. खासकर राजधानी के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां की अलग-अलग समस्याएं हैं. कहीं सड़कें टूटी हैं तो कहीं पानी की समस्या है, लेकिन जब दो राज्यों के जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत ही खस्ता हो तो फिर संबंधित विभाग की उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.

दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता

दरअसल दक्षिणी दिल्ली के मांडी गांव से निकलने वाली और दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटनाओं खतरा भी बना हुआ है. छतरपुर क्षेत्र स्थित इस सड़क की हालत बीते कई महीनों से जर्जर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: मटियाला में सड़क पर फैला मलबा और खुले नालों से लोग परेशान

बता दें कि यह सड़क दिल्ली के मांडी गांव और हरियाणा के ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं, लेकिन संंबंधित विभाग की उदासीनता के चलते इस सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है, जिससे दोनों राज्यों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.