ETV Bharat / city

स्वरूप नगर: पुलिसकर्मियों ने निकाली साइकिल गश्त, लोगों की सुनी शिकायतें

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 12:52 PM IST

स्वरूप नगर इलाके में दिल्ली पुलिस ने साइकिल गश्त के दौरान लोगों की शिकायतें सुनी. बता दें कि बाहरी उत्तर जिले के स्वरूप नगर इलाके में शुक्रवार को एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल ने पुलिसकर्मियों के साथ साइकिल से गश्त निकाली थी.

Policemen took out bicycle patrolling in Swaroop Nagar
स्वरूप नगर: पुलिसकर्मियों ने निकाली साइकिल गश्त, सुनी शिकायतें

नई दिल्ली: बाहरी उत्तर जिला पुलिस की अनूठी पहल को अमलीजामा पहनाया गया. जहां स्वरूप नगर थाना इलाके में उत्तरी बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी एसएस स्वरूप नगर सहित करीब 50 पुलिसकर्मियों ने साइकिल से पूरे इलाके में गश्त की और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की.

पुलिसकर्मियों ने निकाली साइकिल गश्त

शुक्रवार को स्वरूप नगर इलाके में 15 किमी के दायरे में गश्त के दौरान लोगों की शिकायतें सुनी गईं. बाहरी उत्तर जिले के स्वरूप नगर इलाके में शुक्रवार को एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल ने साइकिल से गश्त की. साथ में एसीपी के अलावा स्थानीय एसएचओ केपी शाह एवं अन्य पुलिसकर्मी भी इस साइकिल गश्त में शामिल हुए. दरअसल, डीसीपी गौरव शर्मा ने साइकिल से नियमित तौर पर गश्त करने का अभियान शुरू किया है. इसके तहत हर थाने में शाम को साइकिल से गश्त की जाएगी. इसमें नियमित अंतराल पर साइकिल की गश्त का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी करेंगे.

पुलिस के पहल की हुई सराहना

करीब 15 किमी की गश्त की शुरुआत स्वरूप नगर थाने से की गई और नत्थूपुरा,अम्रत विहार, केशव नगर होते हुए इब्राहिमपुर पुलिस बूथ पर समाप्त हो गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने राह चलते लोगों से समस्याओं के बारे में बातचीत की और लोगों की समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन दिया.

साइकिल गश्त को देखकर लोगों का कहना कि इस तरीके से पुलिस और आम जनता के बीच में आपसी समन्वय तो बनेगा ही, साथ ही पर्यावरण सुधारने में भी पुलिस योगदान के साथ-साथ समाज में एक संदेश दे रही है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.