ETV Bharat / city

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 2:03 PM IST

दिल्ली में कर्फ्यू लागू होते हुए भी दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है और लगातार आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी रख रही है. इसके साथ ही जिन लोगों को छूट दी गई है, उन्हीं को बाहर आने-जाने की इजाजत है. बाकि कोई भी व्यक्ति बिना ई-पास के बाहर नहीं निकल सकता.

Police vigilance apart from curfew in delhi
पुलिस की रोड़ पर सतर्कता

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं पुलिसकर्मी बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. दिल्ली में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 141 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के मामले 19 हजार 486 पहुंच गए हैं. जिसके बाद दिल्ली में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 11,793 तक पहुंच गया है.

दिल्ली में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 11,793 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत

हेल्पलाइन पायलट नंबर

वीकेंड कर्फ्यू पर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि 'दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. ज़रूरी कार्य करने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने कोरोना हेल्प लाइन शूरू किया है. यह हेल्पलाइन पायलट नंबर- 01123469900 पुलिस मुख्यालय में शुरू किया गया है.

नेबसराय पुलिस रोड पर मुस्तैद
दिल्ली में कर्फ्यू लागू होते हुए भी दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है और लगातार आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी रख रही है. इसके साथ ही जिन लोगों को इसमें छूट दी गई है, उन्हीं लोगों को बाहर आने-जाने की इजाजत है. बाकि कोई भी व्यक्ति बिना ई पास के बाहर नहीं निकल सकता. इसी को देखते हुए आज साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने रोड पर चेकिंग की और कई लोगों के चालान किए. क्योंकि जो लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उनके ऊपर पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की गई है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है किस तरह से नेबसराय थाने की पुलिस रोड पर मुस्तैद है.

रोज़ाना 2 लाख से ज्यादा केस
राजधानी दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. दूसरी तरफ देश में रोज़ाना 2 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. वहीं स्वास्थ सेवाओं पर इस वजह से काफी ज्यादा दवाब दिखना भी शुरू हो गया है. अस्पतालों में बेड की कमी देखी जा रही है. कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी भी देखी जा रही है. हालांकि जरूरी सुविधाओं से जुड़े लोगों को छूट रहेगी. वहीं शादी, अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों के लिए ई पास जारी किए जा रहे हैं. किसी भी तरह के ई-पास के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर अप्लाई किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.