ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिये हुड़दंगियों पर रखेगी नजर

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Mar 18, 2022, 12:03 PM IST

दिल्ली पुलिस ने होली और शब-ए-बारात के बद्देजनर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए हैं. पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर क्षेत्र में नजर बनाई हुई है. साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात भी किए गए हैं. पुलिस लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील कर रही है.

हुड़दंगियों पर नजर रखेगी पुलिस
हुड़दंगियों पर नजर रखेगी पुलिस

नई दिल्ली: होली एवं शब-ए-बारात के मौके पर किसी प्रकार का हुड़दंग न हो, इसके लिए मध्य जिला पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रही है. डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि उनके जिले में दो ड्रोन के जरिये लोगों पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर कुछ रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की है.

मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि होली को लेकर उनके जिले में गुरुवार शाम से ही पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं. शाम को होली दहन के चलते सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. सुबह से ही जिले में पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा. इलाके पर ऊपर से नजर रखने के लिए इस बार दो ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. इनमें से एक ड्रोन का इस्तेमाल जामा मस्जिद में जबकि दूसरे का इस्तेमाल अजमेरी गेट के आसपास किया जाएगा. यह ड्रोन नाईट विजन कैमरा से लैस होंगे. मध्य जिला में लगभग 10 एसीपी, 45 इंस्पेक्टर, 500 से ज्यादा जवान लोकल पुलिस से तैनात किए गए हैं. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है.

हुड़दंगियों पर नजर रखेगी पुलिस
डीसीपी श्वेता चौहान ने लोगों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाएं. अगर कोई होली नहीं खेलना चाहता तो उसे जबरन रंग न लगाएं. होली के मौके पर किसी के ऊपर गुब्बारे न फेंके. अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी. उन्होंने लोगों से नशे का सेवन नहीं करने की अपील है. इसकी वजह से न केवल झगड़े होते हैं बल्कि कई सड़क दुर्घटनाओं का भी यह कारण बनता है. ऐसे वाहन चालकों को पकड़ने के लिए लोकल पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस की टीम भी तैनात रहेंगी. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यह टीम एक्शन लेगी. डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि शब-ए-बारात को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाले रास्तों पर पिकेट लगाई गई हैं. वहीं नई दिल्ली जाने वाले रास्तों पर भी भारी पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. शुक्रवार को होने वाली नमाज़ के जरिये मस्जिद के इमाम द्वारा भी यह अपील होगी कि युवा किसी प्रकार का हुड़दंग न मचाएं. इसके लिए इलाके के इमाम एवं अमन कमेटी के साथ पुलिस ने बैठक की है. उन्होंने खुद भी युवाओं से अपील की है कि वह त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं.
Last Updated : Mar 18, 2022, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.