ETV Bharat / city

मुंडका टिकरी बॉर्डर पर दागे गए आंसू गैस के गोले, किसानों पर पानी की बौछार

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 11:39 AM IST

Farmers protest done at Mundka Tikri border in delhi
दिल्ली के मुंडका टिकरी बॉर्डर

दिल्ली के मुंडका टिकरी बॉर्डर पर किसान पहुंच रहे हैं. लगातार दो दिनों से अलग-अलग पुलिस टीम यहां मौजूद है. बता दें कि जैसे ही किसान बहादुरगढ़ बॉर्डर क्रॉस करके दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे, दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और आंसू गैस के गोले भी दागे शुरू कर दिए हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में किसान कूच को लेकर आज दूसरा दिन है. लेकिन बाहरी दिल्ली के मुंडका टिकरी बॉर्डर पर किसान पहुंच रहे हैं. लगातार दो दिनों से अलग-अलग पुलिस टीम यहां मौजूद है. बता दें कि जैसे ही किसान बहादुरगढ़ बॉर्डर क्रॉस करके दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे, दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और आंसू गैस के गोले भी दागे शुरू कर दिए हैं.


बैरिकेडिंग कर ब्लॉक किया बॉर्डर
बता दें कि पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर बॉर्डर को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं किसानों की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस फोर्स, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवान भी पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में जरूरत पड़ी तो वह लोग भी आगे आकर भीड़ को रोकने की कोशिश करेंगे.



वापस लौट रहे हैं आम लोग

बता दें कि किसानों की भीड़ के चलते ब्लॉक किए गए बॉर्डर से आम लोगों की परेशानी बहुत बढ़ गई है. क्योंकि उन लोगों का आना जाना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते अब आम लोगों को अब लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.