ETV Bharat / city

Operation varchasv abhiyaan: लाेगाें में इमेज बनाने के लिए सड़काें पर उतरी पुलिस

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:05 PM IST

द्वारका जिला पुलिस ने क्राइम कंट्रोल करने और बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए "ऑपरेशन वर्चस्व अभियान" (Operation varchasv abhiyaan) चलाया है. इसके तहत पट्राेलिंग लाेगाें में पुलिस के प्रति छवि सुधारने का भी प्रयास किया जा रहा है.

Operation varchasv
Operation varchasv

नई दिल्लीः स्ट्रीट क्राइम रोकने, बदमाशों में खौफ पैदा करने और लोगों में आत्म विश्वास जगाने के लिए द्वारका जिला की पुलिस टीम ने सामूहिक पेट्रोलिंग की शुरुआत की. लगभग 200 बाइक पर सवार पुलिस के जवान सायरन बजाते इलाके में एक साथ घूमते नजर आये.

इतनी बड़ी संख्या में पुलिस की टीम को देखकर जहां आत्मविश्वास पैदा होगा वहीं बदमाशों और स्ट्रीट क्राइम करने वालों को पुलिस की इतनी बड़ी मौजूदगी देखकर उनमें खौफ पैदा होगा. गौरतलब है, कि जिला कप्तान शंकर चौधरी ने द्वारका जिला पुलिस की कमान संभालने के साथ क्राइम कंट्रोल करने और बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए "ऑपरेशन वर्चस्व अभियान" (Operation varchasv abhiyaan) चलाया हुआ है.

पट्राेलिंग करती पुलिस.

इसे भी पढ़ेंः पालिका बाजार जा रही महिला के पर्स से मोबाइल निकालकर भाग रहा था, सामने आ गयी पुलिस

इस अभियान के तहत दर्जनों बड़े बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वही मोहन गार्डन, बिंदापुर, उत्तम नगर इलाके में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकन मूल के नाइजीरियन नागरिक को लीगल कार्रवाई के बाद लामपुर के डिटेंशन सेंटर भेज चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.