ETV Bharat / city

बिंदापुर में अवैध रूप से रह रही विदेशी महिला को पकड़कर पुलिस ने डिटेंशन सेंटर भेजा

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 2:09 PM IST

police-sent-a-detention-center-after-catching-a-foreign-woman-living-illegally-in-bindapur
police-sent-a-detention-center-after-catching-a-foreign-woman-living-illegally-in-bindapur

दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की धर-पकड़ का अभियान चलाया है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने बिंदापुर इलाके में एक नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ा है. नाइजीरियाई महिला दिल्ली में लंबे अर्से से अवैध तरीके से रह रही थी. आरोपी महिला का नाम एडना ओमप्रकाश है.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की धर-पकड़ का अभियान चलाया है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने बिंदापुर इलाके में एक नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ा है. नाइजीरियाई महिला दिल्ली में लंबे अर्से से अवैध तरीके से रह रही थी. आरोपी महिला का नाम एडना ओमप्रकाश है.


डीसीपी एम. हर्षवर्धन के मुताबिक बिंदापुर थाने के एसएचओ धनंजय गुप्ता के मार्गदर्शन में एसआई मोहित प्रकाश, एएसआई अरविंद और अन्य की टीम इलाके में अफ्रीकी नागरिकों की वेरिफिकेशन और जांच में लगी है. इसी जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में घूम रही एक नाइजीरियन महिला से पूछताछ की.

पुलिस ने पासपोर्ट और वीजा मांगा तो उसका वीजा एस्पार्ड मिला. वह पुलिस को ओवरस्टेइंग से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सकी. जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर विदेशी नागरिकों से संबंधित FRRO के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से उसे डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.