ETV Bharat / city

13 साल के लड़के के परिजनों का पता लगाकर पुलिस ने मिलवाया, भूल गया था रस्ता

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 6:25 PM IST

दिल्ली के पालम गांव पुलिस (Palam Police Station) ने इलाके में भटक रहे एक 13 साल के लड़के के परिजनों का पता लगा कर उनके हवाले कर दिया. अपने मां-बाप से मिलने की खुशी पर लड़के के चेहरे खिलखिलाने लगी.

Palam Police Station
भटके लड़के को परिजन से मिलवाय

नई दिल्ली : पालम गांव पुलिस (Palam Police Station) ने इलाके में भटक रहे एक 13 साल के लड़के के परिजनों का पता लगा कर उनके हवाले कर दिया. डीसीपी साउथ वेस्ट, गौरव शर्मा अनुसार इलाके में मौजूद ड्यूटी ऑफिसर को पालम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 के बाहर ठंड में ठिठुर रहे एक लड़के की सूचना मिली. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मिनट के अंदर हेड कॉन्स्टेबल संजीव और हेड कांस्टेबल महेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने देखा कि एक लड़का काफी परेशान अवस्था में वहां पर बैठा हुआ था, वो स्पेशली एबल्ड (Specially abled) था. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इसकी जानकारी एसएचओ पालम गांव पारसनाथ वर्मा को दी. इसके बाद उनके निर्देशानुसार पुलिस टीम लड़के की परिजनों की तलाश में लग गई. आसपास के इलाके में लोगों से पूछताछ कर लड़के के परिजनों के बारे में पता करने की कोशिश में जुट गई. इस दौरान बच्चे को दिलासा देते हुए पुलिस लगातार उससे बातचीत और पूछताछ करती रही.

ये भी पढ़ें : चांदनी महल पुलिस ने 4 साल के बच्चे का पता लगाकर परिजनों को सौंपा

लड़के ने अपना नाम मनीष और पिता का नाम अजय पांडेय बताते हुए कहा कि उसका घर सागरपुर के दुर्गा पार्क इलाके में है. इसके बाद पुलिस दुर्गा पार्क इलाके में उसके घर का पता लगाते हुए पहुंची. जहां लड़के के परिजनों ने बताया की लड़के की गुमशुदगी से वो काफी परेशान थे और लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस ने आधिकारिक कार्रवाई के बाद लड़के को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.