ETV Bharat / city

संसद मार्ग के पास रोज लग रहा जाम, सीपी ने ट्रैफिक पुलिस को किया ट्वीट

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:59 PM IST

राजधानी दिल्ली में सड़कों पर जाम को लेकर पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि संसद भवन के समीप रेल भवन के पास रोजाना जाम की समस्या रहती है. इस समस्या के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

police commissioner tweets about jam
संसद मार्ग के पास रोज लग रहा जाम

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की सड़कों पर जाम लगना बेहद ही सामान्य बात है. खास तौर से बारिश के समय में लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव भी दिल्ली के जाम से परेशान हैं. उन्होंने इसे लेकर खुद ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने संसद भवन के समीप लगने वाले जाम का समाधान तलाशने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार, राजधानी में वाहनों की भारी संख्या के चलते रोजाना जगह-जगह जाम की समस्या देखने को मिलती है. दिल्ली सरकार और ट्रैफिक पुलिस मिलकर इसके लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है. जाम की यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बारिश के समय में हाल और खराब हो जाते हैं. मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के चलते भी दिल्ली की सड़कों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाम की समस्या बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, जलभराव ने बढ़ाई समस्या


जाम का मामला तब और गरमा गया जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने खुद इसे लेकर एक ट्वीट कर दिया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि संसद भवन के समीप रेल भवन के पास रोजाना जाम की समस्या रहती है. इस समस्या के चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. खासतौर से यहां पर ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर काम किया जाए ताकि लोगों को जाम में न फंसना पड़े.

ये भी पढ़ें : पद्म अवार्ड्स के लिए केंद्र को डॉक्टर्स के नाम भेजेगी दिल्ली सरकार, जनता से मांगे नाम


पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव मोती बाग इलाके में रहते हैं. यहां से पुलिस मुख्यालय जाने के दौरान कई बार उन्हें खुद भी जाम का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा अभी संसद का मानसून सत्र चल रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए देश भर से सांसद संसद पहुंच रहे हैं. ऐसे में संसद के ठीक बाहर जाम लगना ट्रैफिक पुलिस के काम पर सवाल खड़ा करता है. सूत्रों का यह भी कहना है कि संसद भवन के समीप चल रहे निर्माण कार्य की वजह से हालात ज्यादा खराब हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.