ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बेवजह निकले लोगों का पुलिस ने किया चालान

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:28 PM IST

राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का तीसरा सप्ताह चल रहा है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान काफी सख्ती बरती जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग लगाई गई है और बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ा भी जा रहा है और चलान भी किए जा रहे हैं.

delhi update news
दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू समाचार

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों को रोकने के लिए शनिवार-रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है. वीकेंड कर्फ्यू का तीसरा सप्ताह चल रहा है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान काफी सख्ती बरती जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग लगाई गई है और बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ा भी जा रहा है और चलान भी किए जा रहे हैं.

यह तस्वीर दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के इग्नू रोड कि है. यहां जो लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं उनके चालान किए जा रहे हैं. पुलिस की तरफ से अब तक करीब 12 वाहनों के चालान काटे गए हैं. जबकि तीन गाड़ी को जप्त किया गया है. नेब सराय थाने के एसएचओ सुरेंद्र राणा, हेड कॉन्स्टेबल देशराज, कॉन्स्टेबल नवीन, रामकिशोर, डूंगर सिंह और हरीश मौजूद थे.

दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू अपडेट

ये भी पढ़ें : बेखौफ बदमाशों ने मामूली विवाद में शख्स को चाकू से किया घायल

जिन लोगों के पास इमरजेंसी पास या एसडीएम के द्वारा कोई पास जारी किया गया है, उन्हीं लोगों को छोड़ा जा रहा है. अन्यथा जिन लोगों के पास बेवजह घूमने की वजह थी उनके चालान किए गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने की मांग की थी, लेकिन उपराज्यपाल ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. दिल्ली में आज कई जगह इस तरीके की चेकिंग की गई सड़कों पर सन्नाटा था लेकिन इन रोड पर वह काफी तादाद में देखे जा रहे थे जिसको लेकर पुलिस की तरफ से लोगों के ऊपर कार्यवाही की गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.