ETV Bharat / city

मकान में चोरी करके भाग रहे बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:38 PM IST

दिल्ली पुलिस ने हौज काजी इलाके में एक मकान से चोरी करके भाग रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अजमेरी गेट इलाके के निवासी मोहम्मद कामरान उर्फ तैयब के रूप में हुई है.

police-caught-miscreant-running-away-after-stealing-in-house-recovered-two-stolen-mobile-phones
दिल्ली पुलिस ने हौज काजी इलाके में एक मकान से चोरी करके भाग रहे बदमाश को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने हौज काजी इलाके में एक घर से चोरी करके भाग रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अजमेरी गेट इलाके के निवासी मोहम्मद कामरान उर्फ तैयब के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किया है.

सेंट्रल दिल्ली की DCP श्वेता चौहान ने बताया कि आरोपी कमला मार्केट का घोषित बदमाश है. इसके खिलाफ आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे ASI नरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल अशोक और कॉन्स्टेबल मनमोहन की टीम ने वारदात को अंजाम देकर भागने के दौरान पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम 11 नवंबर को जब पट्रोलिंग के दौरान रोडग्रान गली के पास पहुंची तो उन्हें कुछ शोर सुनाई दिया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर उसे दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें : सूरजपुर के सफी मार्केट में करोड़ों की चोरी मामले में अहम सुराग, आई 20 कार से आए थे 4 चोर

गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में बताया कि मोहल्ले के एक घर से मोबाइल चोरी करके भाग रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.