ETV Bharat / city

पब्लिक टॉयलेट में लूटपाट करके भाग रहे बदमाश को पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा

author img

By

Published : May 7, 2022, 4:01 PM IST

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास सार्वजनिक टॉयलेट में एक शख्स से दो बदमाशों ने उसका मोबाइल, घड़ी और कैश लूट लिया. लूटपाट के बाद बदमाश उसे धक्का देकर भागने लगे. पीड़ित के शोर मचाने पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने लोगों की मदद से एक लुटेरे को पकड़ लिया. जबकि दूसरा लुटेरा भागने में कामयाब हो गया.

Police caught miscreant running away after robbing a public toilet with help of public
Police caught miscreant running away after robbing a public toilet with help of public

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास सार्वजनिक टॉयलेट में एक शख्स से दो बदमाशों ने उसका मोबाइल, घड़ी और कैश लूट लिया. लूटपाट के बाद बदमाश उसे धक्का देकर भागने लगे. पीड़ित के शोर मचाने पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने लोगों की मदद से एक लुटेरे को पकड़ लिया. जबकि दूसरा लुटेरा भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटी गई घड़ी बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले 27 वर्षीय चंद्र प्रकाश के तौर पर हुई है.



पीड़ित 45 वर्षीय सूरज गौतम लक्ष्मी नगर के एक ऑफिस में नौकरी करता है. गुरुवार रात ऑफिस बंद होने के बाद वह घर लौट रहा था. इस दौरान वह लक्ष्मी नगर में पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने लगा. टॉयलेट में ही दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसका गला दबाकर घड़ी मोबाइल और ₹800 लूटकर भाग गए.

पब्लिक टॉयलेट में लूटपाट करके भाग रहे बदमाश को पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा

इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार

पीड़ित सूरज गौतम के शोर मचाने पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे हो एसआई नासिर अब्बास और कॉन्स्टेबल उपेंद्र ने बदमाशों का पीछा किया. पब्लिक की मदद से एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.

Police caught miscreant running away after robbing a public toilet with help of public
पब्लिक टॉयलेट में लूटपाट करके भाग रहे बदमाश को पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.