ETV Bharat / city

लाजपत नगर में पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन अस्पताल में पहुंचाया

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:08 PM IST

Police built a green corridor and transported  Oxygen in Lajpat Nagar  Hospital
लाजपत नगर में पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन अस्पताल में पहुँचाया

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी के साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है. इसी कड़ी में लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के दो अस्पताल में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन के टैंकर को पहुंचाया हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं लगातार राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है. अस्पतालों तक सुचारू रूप से ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए लगातार दिल्ली पुलिस की टीम ऑक्सीजन टैंकरों को एस्कॉर्ट कर अस्पतालों तक पहुंचा रही हैं. इसी कड़ी में लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के दो अस्पताल में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन के टैंकर को पहुंचाया है.

पुलिस टीम ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन के टैंकर पहुंचाए

दो अस्पतालों में थी ऑक्सीजन की कमी
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने रविवार को बताया कि 24 अप्रैल को लाजपत नगर थाने को ऑक्सीजन कमी की कॉल विमहन्स हॉस्पिटल और शांति मुकुंद हॉस्पिटल से मिली थी. वहां पर करीब 200 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था. अस्पताल से बताया गया कि ऑक्सीजन टैंकर को ट्रेस नही कर पा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने 11 ऑक्सीजन सिलेंडर बदरपुर थाना क्षेत्र के मोहन कोऑपरेटिव इलाके से बदरपुर एसएचओ के सहयोग से भरवा कर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस टीम ने ऑक्सीजन टैंकर के लिए ग्रीन कॉरिडोर गाजीपुर बॉर्डर से लेकर विमहन्स हॉस्पिटल तक बनाया. पुलिस टीम द्वारा टैंकर को एस्कॉर्ट कर समय रहते पेशेंट तक ऑक्सीजन पहुंचाया गया.

CM केजरीवाल ने देश के बड़े उद्योगपतियों को लिखी चिट्ठी, मांगी ऑक्सीजन

अस्पताल पहुंचा ऑक्सीजन
पुलिस ने विमहन्स अस्पताल से शांति मुकुंद हॉस्पिटल तक भी टैंकर को एस्कॉर्ट किया और दोनों अस्पतालों तक ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.