ETV Bharat / city

PNB एटीएम में चोरी के मामले में एक आरोपी अरेस्ट, 5 मामले सुलझाए गए

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:35 PM IST

करोल बाग थाने की पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाला समान बरामद कर लिया गया है. साथ ही पांच और चोरी के मामलों का खुलासा किया है.

आरोपी अरेस्ट
आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग थाने की पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कुणाल रिडला के रूप में हुई है. सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि 2 सितंबर को करोल बाग थाने में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी का मामला सामने आया.

PNB एटीएम में चोरी के मामले में एक आरोपी अरेस्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए करोल बाग थाने के एसएचओ मनिंदर सिंह ने एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई राजवीर, हेड कॉन्स्टेबल मित्र सेन, रवि कुमार मीणा, हेड कॉन्सटेबल दिलशाद और कॉन्स्टेबल साजन शामिल थे और पुलिस टीम ने 100 सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए महज 72 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से स्क्रुड्राइवर, चाकू , चोरी की गई खाली रसीदें, चोरी का मोबाइल फोन और क्राइम के वक्त पहनने वाले कपड़े और चप्पल को भी बरामद किए गए हैं, साथ ही करोल बाग थाने के पुलिस ने आरोपी कुणाल को गिरफ्तार करते हुए अन्य घरों से चोरी के 5 मामलों को भी सुलझा लिया है.

आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि, आरोपी और भी कई बड़े मामलों का खुलासा कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.