ETV Bharat / city

स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कीमती आभूषण बरामद

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 5:29 PM IST

राजधानी दिल्ली में अपराध पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में सेंट्रल पुलिस ने स्नेचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ड्रग एडिक्ट है.

delhi crime news
दिल्ली में स्नैचिंग के मामले

नई दिल्ली : सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्केट थाने की पुलिस ने स्नेचिंग के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एक की पहचान राजन के रूप में की गई है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान नाबालिग के रुप में की गई है. आरोपी दिल्ली के पहाड़गंज का रहने वाला बताया जा रहा है. वह एक ड्रग एडिक्ट है और स्नैचिंग के 12 मामलों में भी शामिल रह चुका है.

सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि 17 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कनॉट प्लेस जा रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनकी पत्नी का पर्स छीनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया. पर्स में सोने के जेवरात और मोबाइल फोन था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसीपी पंकज सिंह ने कमला मार्केट थाने के एसएचओ सुरेंद्र दलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई दीपक, एसआई गिरिराज, हेड कॉस्टेबल उपेंद्र संदीप, कॉन्स्टेबल मनीष, अभिषेक, मोहनलाल को शामिल किया गया.

दिल्ली में आपराधिक वारदात

ये भी पढ़ें : सरकारी पिस्टल लगाना युवक को पड़ा भारी, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिरों को लगाया. इसके बाद पुलिस को आरोपित व्यक्ति की पहचान करने में सफलता मिली. फिर पुलिस ने घर पर छापेमारी कर आरोपी के भाई को पकड़ लिया, जिसकी पहचान नाबालिक के रूप में हुई. उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और आभूषण बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.