ETV Bharat / city

पिकेट पर चेकिंग के दौरान लिफाफा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 6:47 PM IST

लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने लिफाफा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार, देवदत्त गोस्वामी, राकेश गोस्वामी के रूप में की गई है.

police arrested three envelope gang members in south delhi
पिकेट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने लिफाफा के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने लिफाफा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके कब्जे से पुलिस टीम ने एक हुंडई कार, एक बैग जिसमें 10 पीले लिफाफे, एक मोबाइल फोन और 6000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार, देवदत्त गोस्वामी, राकेश गोस्वामी के रूप में की गई है. दो आरोपी यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं तो वहीं एक आरोपी दिल्ली के भजनपुरा, मुस्तफाबाद का रहने वाला है.

police arrested three envelope gang members in south delhi
तीन सदस्य हुए गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुए बदमाश

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में डकैती स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी कुलबीर सिंह ने लोधी कॉलोनी एसएचओ सुनील ढाका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें पीएसआई दीपेंद्र, एसआई आनंद कुमार झा, एएसआई सतपाल कॉन्स्टेबल विजय, मुकेश, सुनील को शामिल किया गया.

लिफाफा के तीन सदस्य गिरफ्तार

इसके बाद टीम ने क्षेत्र में पिकेट लगा दी. वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 8:30 बजे एक सफेद रंग की हुंडई ईऑन कार को रोक लिया. इसमें से 3 व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उनकी पहचान अश्विनी कुमार, देवदत्त गोस्वामी और राकेश गोस्वामी के रूप में हुई.

लूट के 30 मामलों को दिया अंजाम

पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह दक्षिण और दक्षिण पूर्वी दिल्ली में लगभग 30 लोगों को लूट का शिकार बना चुके हैं. उनकी गिरफ्तारी की सूचना पहले से ही कई पुलिस स्टेशन के साथ साझा की गई है. उनके एक सहयोगी का नाम विक्की अभी भी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.