ETV Bharat / city

नशे का सौदा करने वाली दो सगी बहनों के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 10:53 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशे का सौदा करने वाली दो सगी बहनों के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: नशे का सौदा करने वाली दो सगी बहनों के साथ तीन को सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध नशे के 214 इंजेक्शन और 214 सीरिंज बरामद किए गए हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

दरअसल, बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा द्वारा क्षेत्र में अवैध ड्रग्स की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. निर्देश का पालन करते हुए सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक व्यक्ति को पीले रंग की पॉलिथीन ले जाता हुए देखा जिसकी पहचान विकास के रूप में हुई जो दिल्ली के बेगमपुर का निवासी है. पुलिस ने उसकी पॉलिथीन की जांच की तो उसमे अवैध नशे के 10 इंजेक्शन बरामद किए गए जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह सुल्तानपुरी के क्षेत्र में दो सगी बहनों के कहने पर नशे के इंजेक्शन बेचता है. आगे की कड़ी में महिला पुलिस को बुलाया गया और आरोपी की निशानदेही पर उनके ठिकानों पर छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बहरहाल, सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने दोनों सगी बहनों के साथ तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.