साउथ दिल्ली में शराब की दुकान के महिला बाउंसरों से भिड़ीं महिलाएं, 10 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 5:37 PM IST

Police arrested ten accused in case of assault between protesters and female bouncers

साउथ दिल्ली में 2 दिन पहले शराब की दुकान पर हुई मारपीट और झगड़े के मामले में पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. तिगरी एक्सटेंशन में स्थानीय महिलाएं पिछले कई महीनों से शराब की दुकान के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं.

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली में 2 दिन पहले शराब की दुकान पर हुई मारपीट और झगड़े के मामले में पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. तिगरी एक्सटेंशन में स्थानीय महिलाएं पिछले कई महीनों से शराब की दुकान के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं.

शराब की दुकान के मालिक ने दुकान पर महिला बाउंसर्स को तैनात कर दिया था. बीते दिनों बाउंसरों और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान महिलाओं पर बाउंसरों ने जमकर लात-घूसे बरसाए.

प्रदर्शकारियों व महिला बाउंसरों के बीच मारपीट मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसमें महिला बाउंसर भी शामिल हैं. डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून को 8:30 बजे शराब की दुकान पर पुलिसकर्मी पहले से तैनात थे.

विरोध-प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी हुई. जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई थी. बीच-बचाव करने में बीट ऑफीसर हेड कांस्टेबल रंजीत के साथ भी मारपीट की गई. उनकी वर्दी फाड़ दी गई. उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करना पड़ा था. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated :Jun 25, 2022, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.