ETV Bharat / city

आपसी रंजिश में खाना खा रहे युवकों पर बरसाई थी गोलियां, पुलिस ने धर दबोचा

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 7:41 PM IST

रणहौला एक्सटेंशन के नांगलोई नजफगढ़ रोड पर एक टी-स्टॉल के सामने पराठें खा रहें 3 दोस्तों पर 4 कार सवारों ने चलाई गोली. पुरानी आपसी रंजिश का मामला सामने आया है.

etv bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के निहाल विहार में रणहौला चौक के पास 4 कार सवारों ने रात में परांठे खा रहें 3 युवकों पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. जिसमें 2 लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. एक आरोपी को द्वारका AATS की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुरानी रंजिश

दिल्ली द्वारका के DCP एंटो अल्फोंस के अनुसार रणहौला एक्सटेंशन के नांगलोई नजफगढ़ रोड पर एक टी-स्टॉल के सामने दीपक और उसके दोनों साथी प्रदीप और राहुल परांठे खा रहे थे. तभी नांगलोई की तरफ से एक कार में 4 युवक आए और उन पर पुरानी रंजिश के वजह से फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वो रणहौला की तरफ भाग गये. दीपक से पुलिस को पता लगा कि उन हमलावरों के अलावा कार में एक-दो लोग और बैठे थे.

इन्फॉर्मेशन मिलने पर पुलिस ने लगाया ट्रैप

पुलिस को मौके से चलाई गई गोली के सिर्फ खाली खोखे ही मिले हैं. जिसके बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को एक इन्फॉर्मेशन मिली कि गोली चलाने वाला एक आरोपी जिसका नाम राहुल शर्मा उर्फ मोटा है. जो कि जय विहार के दिचाऊं एन्क्लेव, गन्दा नाले पर अपने दोस्त से मिलने आ रहा है.

जिस पर ACP राजेन्द्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राम किशन, एएसआई करतार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र जगत, कांस्टेबल मनीष और सोनू की टीम ने मौके पर ट्रैप लगाया और उसके आने का इंतजार करते रहें. करीब 3 साढ़े 3 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को आते हुए देखा और उसकी पहचान करने के बाद उसे पकड़ लिया.

लोडेड पिस्टल से था आरोपी लैस

पुलिस द्वारा उसकी चेकिंग करने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे उसके बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के निहाल विहार में रणहौला चौक के पास 4 कार सवारों ने रात में परांठे खा रहें 3 युवकों पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. जिसमें 2 लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. एक आरोपी को द्वारका AATS की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुरानी रंजिश

दिल्ली द्वारका के DCP एंटो अल्फोंस के अनुसार रणहौला एक्सटेंशन के नांगलोई नजफगढ़ रोड पर एक टी-स्टॉल के सामने दीपक और उसके दोनों साथी प्रदीप और राहुल परांठे खा रहे थे. तभी नांगलोई की तरफ से एक कार में 4 युवक आए और उन पर पुरानी रंजिश के वजह से फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वो रणहौला की तरफ भाग गये. दीपक से पुलिस को पता लगा कि उन हमलावरों के अलावा कार में एक-दो लोग और बैठे थे.

इन्फॉर्मेशन मिलने पर पुलिस ने लगाया ट्रैप

पुलिस को मौके से चलाई गई गोली के सिर्फ खाली खोखे ही मिले हैं. जिसके बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को एक इन्फॉर्मेशन मिली कि गोली चलाने वाला एक आरोपी जिसका नाम राहुल शर्मा उर्फ मोटा है. जो कि जय विहार के दिचाऊं एन्क्लेव, गन्दा नाले पर अपने दोस्त से मिलने आ रहा है.

जिस पर ACP राजेन्द्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राम किशन, एएसआई करतार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र जगत, कांस्टेबल मनीष और सोनू की टीम ने मौके पर ट्रैप लगाया और उसके आने का इंतजार करते रहें. करीब 3 साढ़े 3 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को आते हुए देखा और उसकी पहचान करने के बाद उसे पकड़ लिया.

लोडेड पिस्टल से था आरोपी लैस

पुलिस द्वारा उसकी चेकिंग करने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे उसके बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

Intro:आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाने के इलाके में रणहौला चौक के पास 4 कार सवारों ने रात में परांठे खा रहे तीन युवकों पर गोली चलाई थी. उनमें से 2 को गोली लगी थी. एक आरोपी को द्वारका AATS की टीम ने गिरफ्तार किया है.

Body:डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार रणहौला एक्सटेंशन के नांगलोई नजफगढ़ रोड पर एक टी स्टाल के सामने दीपक और उसके दोनों साथी प्रदीप और राहुल परांठे खा रहे थे. तभी नांगलोई की तरफ से एक कार में 4 युवक आये और उन पर पुरानी रंजिश के कारण फायरिंग करना शुरू कर दिया.
जिसके बाद वो रणहौला की तरफ भाग गये.
दीपक से पुलिस को पता लगा की उन हमलावरों के अलावा कार में एक-दो लोग और बैठे थे. पुलिस को मौके से चलाई गई गोली के सिर्फ खाली खोखे ही मिले. जिसके बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को एक इन्फॉर्मेशन मिली कि गोली चलाने वाला एक आरोपी जिसका नाम राहुल शर्मा उर्फ मोटा है, वह जय विहार के दिचाऊं एन्क्लेव, गन्दा नाले पर अपने दोस्त से मिलने आ रहा है.
जिस पर एसीपी ऑपरेशन राजेन्द्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राम किशन, एएसआई करतार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, जगत, कांस्टेबल मनीष और सोनू की टीम ने मौके पर ट्रैप लगाया और उसके आने का इंतजार किया. करीब 3 साढ़े तीन बजे पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को आते हुए देखा और उसकी पहचान करने के बाद उसे पकड़ लिया. Conclusion:पुलिस द्वारा उसकी चेकिंग करने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे उसके बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.