फायर आर्म्स के 115 मामलों में शामिल आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:41 AM IST

police arrested criminal in delhi

दिल्ली में चोरी और स्नैचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ऐसे शातिर और खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिस पर 115 आपराधिक मामले दर्ज है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ऐसे शातिर और खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिस पर 115 फायर आर्म्स के मामले दर्ज है.

स्पेशल स्टाफ के हत्थे अजय नाम का एक ऐसा शातिर अपराधी आया है. जिसकी वारदातों की फेहरिस्त काफी लंबी है. जानकारी के अनुसार 37 साल के इस अपराधी ने अब तक रॉबरी, स्नैचिंग और फायर आर्म्स के 115 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं यह अपने दो साथियों के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्नैचिंग की वारदातों को भी अंजाम दिया है.

दरअसल इस शातिर अपराधी के केशोपुर डिपो के पास आने की खुफिया जानकारी स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल मुरारीलाल को मिली. जिसके बाद अधिकारियों ने टीम बनाकर इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया. जब पुलिस टीम ने आरोपी को रुकने का इशारा किया तो इसने न सिर्फ चलती मोटरसाइकिल से छलांग मारी बल्कि पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया. गनीमत रही कि गोली किसी पुलिस नहीं लगी.

यह भी पढ़ें:- सांप का डर दिखाकर लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:- शातिर बदमाश गिरफ्तार, लगाना चाहता था अपराधों का शतक


पुलिस टीम को इसके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ-साथ एक इस्तेमाल हुआ कारतूस भी मिला है. साथ ही नकली नंबर प्लेट वाला एक मोटरसाइकिल भी अपराधी से बरामद किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक यह 15 मामले को अंजाम दे चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.