ETV Bharat / city

पुलिस ने मंगोलपुरी से 5 जुआरियों को और रोहिणी से पिस्तौल और कारतूस सहित 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:38 PM IST

मंगोलपुरी पुलिस ने 5 जुआरी तो रोहिणी में पिस्तौल और कारतूस सहित 2 बदमाश गिरफ्ता
मंगोलपुरी पुलिस ने 5 जुआरी तो रोहिणी में पिस्तौल और कारतूस सहित 2 बदमाश गिरफ्ता

दिल्ली में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला रही है. इसी के तहत शुक्रवार की रात मंगोलपुरी पुलिस ने तहत पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार किया है. दूसरी तरफ रोहिणी जिले की बेगमपुर थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनसे पिस्तौल और कारतूस (pistol and cartridges) समेत चोरी के रुपये और एटीएम कार्ड बरामद किया है.

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) तहत जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 7680 रुपये की जुआ राशि, सट्टा पर्ची, कार्बन कॉपी और प्लेइंग कार्ड बरामद किया गया है. आगे की जांच जारी

ये भी पढ़ें :- मंगोलपुरी पुलिस ने 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार

खुले में खेल रहे थे जुआ : बाहरी जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिले के डीसीपी की ओर से सख्त निर्देश जारी हैं. इसी कड़ी में निर्देश का पालन करते हुए मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने पांच जुआरियों को धर दबोचा जो संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे थे. जिले के डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को जब मंगोलपुरी के बीट स्टाफ रात करीब 10 बजे के आस पास बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे और जब वे मंगोलपुरी की हरिजन बस्ती के पास पहुंचे तो टीम देखा कि पांच लोग खुले क्षेत्र में जुआ खेल रहे हैं.

गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस : बीट स्टाफ ने बिना समय गंवाए पांचों को पकड़ लिया जिनके कब्जे से 7680 रुपये की जुआ राशि, सट्टा पर्ची, कार्बन कॉपी और प्लेइंग कार्ड बरामद हुए. सब कुछ जब्त कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के अलग- अलग क्षेत्र के निवासी प्रशांत राज, राकेश, रीतेश, अजय और बब्लू के रूप में हुई है. मंगोलपुरी थाना पुलिस पांचों आरोपियों के कब्जे से मिली जुआ राशि और ताश के पत्ते जब्त कर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

रोहिणी में पिस्तौल समेत दो बदमाश गिरफ्तार : रोहिणी जिले की बेगमपुर थाना पुलिस बीते दिनों हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल के साथ दो कारतूस और चोरी गए 900 रुपये नकद सहित एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है. रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों बेगमपुर थाने में चोरी के संबंध में एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता से एक एटीएम कार्ड, एक कार्ड स्वाइप मशीन और 3000 रुपये नकद बदमाशों ने छीन लिए थे. बेगमपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमे टीम ने दो व्यक्तियो की पहचान की, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम ने लोकल इनपुट का सहारा लेते हुए मुखविरो को तैनात किया. इसी फेरिसत में टीम को आरोपियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली की आरोपी रोहिणी सेक्टर 24 के डीडीए पार्क के पास आएंगे. टीम ने जाल बिछाया और दोनो को धर दबोचा. जिसकी पहचान दिल्ली के शाहबाद डेयरी निवासी संदीप उर्फ ईश्वर और पृथ्वी उर्फ राजा के रूप में हुई. टीम ने आरोपियों की तलाशी ली गई तो इसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस चोरी गए 900 रुपये नकद और एटीएम कार्ड बरामद किया गया. इसके बाद इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली पुलिस ने किया जुआ रैकेट का खुलासा, 16 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.