ETV Bharat / city

आरके पुरम: लॉकडाउन का फायदा उठाकर करते थे वाहन चोरी, दो अरेस्ट

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:02 AM IST

आरके पुरम थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के दो गुर्गे पकड़े गए हैं. बदमाश लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुपहिया वाहनों की चोरी करते थे. दोनों आरोपी नशे के आदी भी बताए जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबिलिग भी शामिल है.

Police arrest two miscreants who steal vehicle during lockdown in RK Puram
वाहन चोरी आर के पुरम वाहन चोर गिरफ्तार आर के पुरम दिल्ली पुलिस दिल्ली लॉकडाउन दिल्ली क्राइम न्यूज दुपहिया वाहन चोरी

नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुपहिया वाहनों की चोरी को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से पांच दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. जिनमें 3 बाइक और दो स्कूटी शामिल हैं. गिरफ्त में आए दोनों आरोपी नशे के आदी बताये जा रहे हैं.

पुलिस ने वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
'लॉकडाउन का फायदा उठाकर करते थे चोरी'पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से जिले के विभिन्न इलाकों में इसे लागू करने के साथ ही इस दौरान अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी दौरान पुलिस को वाहन चोरी की वारदातों की सूचना मिली थी.

वारदातों पर रोक लगाने के लिए एसीपी सतीश कैन के निरीक्षण और एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में एसआई एच गैंगटे, हेडकांस्टेबल नवीन, रतनलाल, कांस्टेबल परमवीर और प्रवीण की टीम ने जांच शुरू की. इस दौरान टीम की ओर से जगह-जगह बैरिगैड लगाकर और सूचना तंत्रों के जरिए लोगों और वाहनों की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने आर के पुरम सेक्टर तीन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी का नाम विजय है और दूसरा आरोपी नाबालिग है.


पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चार और दुपहिया वाहन बरामद कर लिए. दोनों आरोपी इनके वाहनों के लिए खरीदार ढूंढ रहे थे. लेकिन लॉकडॉउन के कारण खरीदार नहीं मिल पा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.