ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री का नोएडा दौरा कल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:59 PM IST

पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते  पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह
पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह

प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को नोएडा का दौरा करेंगे. पीएम यहां जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का शिलान्यास करेंगे. पीएम के दौरे को देखते कार्यक्रम स्थल के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

नई दिल्ली/ नोएडा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) द्वारा गुरुवार को प्रधानमन्त्री (PM Modi visit to Noida) के जेवर एयरपोर्ट के कार्यक्रम के दृष्टिगत होने वाली जनसभा के देखते हुए ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी.

पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग में बताया गया कि सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मी कार्यक्रम के चार घण्टे पहले ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचेंगे. शाम छह बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे. सभी ड्यूटीकर्मी अपने आईकार्ड एवं ड्यूटी कार्ड को साथ में रखेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले विशेष अतिथियों व मीडिया बन्धुओं के कार्यक्रम स्थल के विशेष पास जारी किये गये हैं, जिसको दिखाने पर प्रवेश कराया जायेगा.

कार्यक्रम के दौरान आने वाले वाहनों को निर्गत यातायात एडवाइजरी (traffic advisory) के अनुसार निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा किया जायेगा. पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व कार्यक्रम में आने वाले आगन्तुकों के साथ मृदु और स्नेहपूर्ण व्यवहार किए जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गये है.

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला रखेंगे

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध पुष्पांजलि, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व ड्यूटी में लगा हुआ समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा.

पीएम की सुरक्षा के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. अन्य जनपदों से आये पुलिस बल, पीएसी व पैरा मिलिट्री फ़ोर्स समेत लगभग 5000 पुलिसकर्मी रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु 12 एसपी स्तर के अधिकारी, 12 एएसपी, 23 डीएसपी, 63 निरीक्षक व जनपद के 09 एसएचओ को किया गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत मोबाइल एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.