ETV Bharat / city

राजधानी दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, तापमान में दर्ज की गई 4 डिग्री की गिरावट

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:16 PM IST

बारिश के बाद दिल्ली में सुहाना हो गया है. तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली है. दिल्ली में जो एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार बना हुआ था, वह 250 तक पहुंच गया है.

Pleasant weather in Delhi after rain
मौसम

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इस वक्त मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग की तरफ से पहले ही अंदेशा जताया गया था. जिसके बाद सोमवार से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है, वहीं मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही कई इलाकों में बूंदाबांदी से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है.

बारिश के बाद दिल्ली में सुहाना हो गया



पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. जहां पहले अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर बना हुआ था. उसमें 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में यह बदलाव देखने को मिल रहा है, वही आने वाले कुछ दिनों तक इसी प्रकार से मौसम में बदलाव जारी रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, नवरात्रि और शब-ए-बारात मनाने पर लगी रोक


वहीं मौसम में बदलाव के चलते न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिली है. दिल्ली में जो एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार बना हुआ था, वह 250 तक पहुंच गया है. वहीं एनसीआर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 190 और नोएडा में 240 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर ने किया रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद के विकास पुस्तिका का विमोचन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.