ETV Bharat / city

लोगों की राय 'गुरुद्वारा चुनाव में धार्मिक आस्थाएं पीछे छूट रही हैं'

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 4:25 PM IST

कोरोना महामारी के चलते टाले गए गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव 22 अगस्त को होने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. प्रत्याशी लोगों के घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में इन चुनावों को करीब से देखने वालों का मानना है कि इन चुनावों में पैसों और शराब का चलन इतना अधिक हो गया है कि धार्मिक आस्था और भावनाएं काफी पीछे छूट गई हैं.

delhi gurudwara election news
गुरुद्वारा चुनाव ताजा जानकारी

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते टाले गए गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव 22 अगस्त को होने जा रहे हैं. गुरुद्वारा चुनाव में बस गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव के माहौल के बीच वोटर्स की राय जानने के लिए ईटीवी भारत ने राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के सिख समुदाय के लोगों से गुरुद्वारा चुनाव के संबंध में उनकी राय जानने की कोशिश की.



गुरुद्वारा चुनाव को लेकर भले ही प्रत्याशी जोश में हों, लेकिन सिख समुदाय से जुड़े कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई गुरुद्वारा चुनाव को बहुत ही करीब से देखा है. उनका मानना है कि धर्म से जुड़ा यह चुनाव तो होना ही नहीं चाहिए. यह चुनाव अब धार्मिक रह ही नहीं गया है. इसमें पैसे के साथ-साथ शराब का चलन इतना अधिक हो गया है कि धार्मिक आस्था और भावना तो काफी पीछे छूट जाती हैं. एक ही धर्म और समुदाय के लोगों के बीच इस तरह के चुनाव की कोई जरूरत ही नहीं है. अगर किसी को किसी गुरुद्वारे की देखभाल उसके विकास और सिख समुदाय से जुड़े लोगों के विकास की बात करनी हो तो एक साथ बैठकर यह तय करना चाहिए. लोगों ने कहा कि चुनाव में लाखों करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, इन्हें हम किसी अच्छे काम में खर्च कर सकते हैं.

गुरुद्वारा चुनाव पर लोगों की राय
ये भी पढ़ें- गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय ने उम्मीदवारों के लिए जारी किए दिशानिर्देश, जानें किन चीजों की है मनाही
दरअसल पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि चुनाव में सिख समुदाय के ही एक प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशियों पर कीचड़ उछालने का काम करते हैं. एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं. लोगों का मानना है कि चुनाव में इस तरह के माहौल से धार्मिक मसले पीछे छूट जाते हैं. यही वजह है कि समुदाय से जुड़े लोग सिख धर्म को सही नहीं मानते और वे इन चुनावों के विरोध पर जोर देते हैं.


ये भी पढ़ें-गुरुद्वारा चुनाव को लेकर डीसीपी की मीटिंग, दिए गए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.